.

कर्नाटक में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के इस नेता ने दिया इस्तीफा, कही यह बड़ी बात

अपने इस्तीफे में एचके पाटिल ने लिखा कि यह हम सभी के लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय है. मुझे लगता है कि जिम्मेदारी निभाना मेरा नैतिक कर्तव्य है, इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा सौंपता हूं.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 May 2019, 07:13:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद इस्तीफों का दौर चल पड़ा है. अब कर्नाटक कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एचके पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एच के पाटिल ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपते हुए पत्र लिखा है. हालांकि पार्टी हाई कमान ने अभी इस इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया है.

अपने इस्तीफे में एचके पाटिल ने लिखा कि यह हम सभी के लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय है. मुझे लगता है कि जिम्मेदारी निभाना मेरा नैतिक कर्तव्य है, इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा सौंपता हूं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश से कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी अपना इस्तीफा पार्टी हाई कमान को सौंपा था.

और पढ़ें: हार का कांग्रेस में ऐसा हुआ असर, इस्तीफों का दौर चल पड़ा, जानें अबतक किसने-किसने अपना पद छोड़ा

गौरतलब है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने 28 में से 25 सीटों पर जीत का परचम लहराया जबकि, एक सीट पर उसने निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता अंबरीश का समर्थन किया था. कर्नाटक कांग्रेस और जेडीएस को 1-1 सीट मिली है.

और पढ़ें: लोकसभा चुनाव में सनी, हेमा, रवि किशन को पीछे छोड़ इस सितारे ने हासिल की सबसे बड़ी जीत

आलम यह है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे मल्लिकार्जुन खड़गे तक चुनाव हार गए.