.

Lok Sabha Election 2024 Live Update: सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Mar 2024, 09:16:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. अब देशभर के 96.98 करोड़ मतदाता सात चरणों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून 2024 को होगा. वहीं वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी.

ये है चुनाव का पूरा शेड्यूल

चरण तारीख सीट मतगणना की तिथि
प्रथम चरण 19 अप्रैल 2024 102 सीटें 4 जून 2024
द्वितीय चरण 26 अप्रैल 2024 89 सीटें 4 जून 2024
तृतीय चरण 7 मई 2024 94 सीटें 4 जून 2024
चतुर्थ चरण 13 मई 2024 96 सीटें 4 जून 2024
पांचवां चरण 20 मई 2024 49 सीटें 4 जून 2024
छठवां चरण 25 मई 2024 57 सीटें 4 जून 2024
सातवां चरण 1 जून 2024 57 सीटें 4 जून 2024

 

18:40 (IST)

आम चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि आम चुनाव के संग 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम का नाम शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा  चुनाव की तारीखों की घोषणा की है. राज्य में 13 मई को मतदान डाले जाने वाले हैं। इस समय आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून 2024 को खत्म होने वाला है. 

16:15 (IST)

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date: पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 96 सीटों के लिए मतदान होगा.

पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. छठवें चरण के लिए मतदान 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी.

16:03 (IST)

सात चरणों में लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024: ये हैं लोकसभा चुनाव की तारीखें

19 अप्रैल को पहले दौर का चुनाव

26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव

07 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा

13 मई को चौथा चरण का चुनाव

20 मई को पांचवा चरण का चुनाव

25 मई को छठा चरण का चुनाव

01 जून को सातवां चरण का चुनाव

16:00 (IST)

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण के लिए मतदान 20 मई, जबकि छठे चरण के लिए वोटिंग 26 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी. जबकि वोटों की गिनती 4 जून 2024 को की जाएगी.

15:57 (IST)

प्रथम चरण में 102 सीटों पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Date: पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. प्रथम चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

15:56 (IST)

आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date: आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा के चुनाव होंगे. सभी चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

15:55 (IST)

सात चरणों में लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयुक्त ने कहा इस बार भी सात चरणों में चुनाव होंगे. प्रथम चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. प्रथम चरण में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे.

15:50 (IST)

26 विधानसभा उपचुनाव होंगे

Lok Sabha Election 2024 Date: सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 26 विधानसभा पर उपचुनाव होना है. बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है. सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा. 

15:46 (IST)

देश में 537 रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी

Lok Sabha Election 2024 Date: राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि 537 रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टी पर हमने काम किया है. इनमें से 284 को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. वहीं 253 को इनएक्टिव किया है. ये अलग-अलग तरह की सुविधाएं लेते हुए पॉलिटिकल पार्टी के माहौल को खराब कर रहे थे. 

15:44 (IST)

चुनाव में नहीं होने देंगे बाहुबल का इस्तेमाल

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में जानकारी देनी होगी. चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे. राजीव कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं. सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा. चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.

15:41 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, "पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में लगभग 3,400 रुपये की नकदी की आवाजाही प्रतिबंधित थी.

15:38 (IST)

हिंसा और खून-खराबे के लिए कोई जगह नहीं- सीईसी

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..."

15:32 (IST)

12 राज्यों में पुरुष वोटर्स से ज्यादा महिला वोटर्स- सीईसी

Lok Sabha Election 2024 Date: दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, ''12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है.''

15:29 (IST)

देश में 20-29 वर्ष के 19.47 करोड़ मतदाता

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं..."

15:21 (IST)

देश में 97 करोड़ वोटर्स- राजीव कुमार

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. उन्होंने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. जबकि कुल 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. वहीं 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं. सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है. 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने कराए हैं.

15:14 (IST)

दो साल तक की चुनाव की तैयारी- मुख्य चुनाव आयुक्त

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. राजीव कुमार ने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है.

15:13 (IST)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. फिलहाल वह देश में मतदान की प्रक्रिया और वोटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

15:09 (IST)

Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कुछ ही देर में वह लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेंगे. चुनाव आयुक्त ने बताया कि पिछले एक साल में देश में 11 विधानसभा चुनाव हुए हैं.

15:02 (IST)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस शुरू कर दी है. कुछ ही देर में मुख्य चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.