.

मिशन साउथ पर राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर हमला, जवानों की शहादत के बाद पीएम कैमरे के सामने पोज दे रहे थे

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र प्रदेश, जहां मिशन साउथ का आगाज किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Feb 2019, 07:14:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होने मिशन साउथ का आगाज किया. भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने के बाद राहुल गांधी रैली को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आंध्र को विशेष दर्जा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, '2019 में उनकी सरकार आने के बाद वह पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किये. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुए. एक दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी तिरुपति पहुंचे, जहां उन्होंने पहाड़ियों की तलहटी में स्थित अलीपीरी से अपनी यात्रा की शुरुआत की. मंदिर के प्रशासन ने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया. वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। आमतौर पर भगवान वेंकटश्वर के मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं. भगवान वेंकटेश्वर को भगवान बालाजी के नाम से भी पुकारते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी तक पहुंचने के लिए राहुल गांधी को दो घंटे का वक़्त लगा.

19:05 (IST)

भारत के प्रधानमंत्री मोदी को हमारे जवानों की शहादत के बाद अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए: राहुल गांधी

19:04 (IST)

उनके लिये शहादत देने वाले जवानों के परिवारों की मदद करने की बजाय फिल्म की शूटिंग करवाना, कैमरे के सामने हंसना ज्यादा जरुरी था: राहुल गांधी

19:04 (IST)

हमारे जवानों की शहादत के साढ़े तीन घंटे बाद तक प्रधानमंत्री कैमरे के सामने पोज दे रहे थे, हंस रहे थे और अपनी फिल्म की शूटिंग करवा रहे थे: राहुल गांधी

19:04 (IST)

जब सीआरपीएफ के हमारे जवान शहीद हुए तब खुद को राष्ट्रवादी कहने वाले प्रधानमंत्री जी नेशनल पार्क में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे: राहुल गांधी

18:40 (IST)

हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस ने हर भाषण में सरकार बनने के बाद दस दिनों में किसानों की कर्जमाफ़ी का वादा किया था, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दो दिनों में हमने कर्ज माफ़ किया: राहुल गांधी

18:37 (IST)

भरोसा रखिये, यदि कांग्रेस पार्टी ने कोई वादा किया है तो वो वादा हर हाल में पूरा होकर रहेगा: राहुल गांधी

18:32 (IST)

मोदी जी ने देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख रुपये का कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया: राहुल गांधी 

18:32 (IST)

किसान से बिना पूछे उसकी जमीन नहीं ली जा सकती. किसान से जमीन लिये जाने पर 4 गुना मुआवजा दिया जायेगा. हमने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया: राहुल गांधी

18:31 (IST)

एक तरफ बीजेपी ने वादे तोड़े और दूसरी तरफ हमने सच्चाई के साथ आपको मनरेगा दिया, आपकी जमीन बचाने का वादा किया तो जमीन अधिग्रहण कानून दिया: राहुल गांधी

18:30 (IST)

उसी भाषण में उन्होंने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और किसानों को सही दाम देने की बात भी कही थी; उनका हर एक बयान झूठ था: राहुल गांधी

18:30 (IST)

पांच साल पहले प्रधानमंत्री मोदी यहां आये थे और भाषण में कहा था कि आंध्र प्रदेश को दस वर्षों के लिये विशेष दर्जा दिया जायेगा: राहुल गांधी

18:29 (IST)

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आंध्र में कांग्रेस सरकार है या नहीं. अगर कांग्रेस पार्टी और भारत के प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लिए कमिटमेंट की है, तो वह पूरी होगी: राहुल गांधी

18:26 (IST)

राजनीति और नेतृत्व में सबसे महत्वपूर्ण चीज व्यक्ति के शब्दों का होता है। यदि उसमें वजन नहीं है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है: राहुल गांधी

18:24 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, 'जब पीएम बोलते है, तो भारत बोलता है. भारत के प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जब दिल्ली में कांग्रेस आएगी, तो हमे कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से रोक नहीं सकती.'