.

लोढ़ा समिति ने की बीसीसीआई अधिकारियों के हटाने की मांग

लोढ़ा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में नई रिपोर्ट दायर करते हुए बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Nov 2016, 05:55:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोढ़ा समिति और बीसीसीआई के बीच खींचतान की स्थिति में जल्द कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है। लोढ़ा समिति ने 21 नंवबर को सुप्रीम कोर्ट में नई रिपोर्ट दायर करते हुए बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग की है। 

समिति ने पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई  को पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है।

The Committee recommends that G.K.Pillai, former Union Home Secretary be appointed as the Observer, with a power to appoint Auditor..(Contd)

— ANI (@ANI_news) November 21, 2016

...and all necessary secretarial staff, assistance and remuneration as may be determined appropriate by the Committee.

— ANI (@ANI_news) November 21, 2016

रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई और राज्य एसोशिएशन में कई अधिकारी ऐसे पदों को संभाले हुए है जो आदेश के अनुसार अयोग्य है।

Several Office Bearers at both the BCCI and the State Associations continue to hold the posts although they stand disqualified as per order

— ANI (@ANI_news) November 21, 2016

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर कह चुके हैं कि राज्य क्रिकेट बोर्ड्स को सिफारिशें मंजूर नहीं है। अनुशंसाओं को लागू करने के लिए तीन चौथाई सदस्यों का समर्थन चाहिए। जो उनके पास नहीं है।