.

लॉकडाउन में क्या आपको भी दूर दक दिखने लगा है? देखिए सोशल मीडिया के शानदार मीम्स

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. तरह-तरह से लोग घर में अपना समय काट रहे हैं. कुछ हैं जो परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. तो कुछ हैं जो दिन भर ऑनलाइन सर्फिंग कर समय बिता रहे हैं. खाली समय में कुछ लोग सोशल मीडिया पर खूब मीम बना रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2020, 07:50:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. तरह-तरह से लोग घर में अपना समय काट रहे हैं. कुछ हैं जो परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. तो कुछ हैं जो दिन भर ऑनलाइन सर्फिंग कर समय बिता रहे हैं. खाली समय में कुछ लोग सोशल मीडिया पर खूब मीम बना रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा ट्रेंड इस समय लेस पॉल्यूशन यानी कम पॉल्यूशन का है. लॉकडाउन के कारण पॉल्युशन कम हुआ है. इसके कारण से लोग दूर तक देख भी पा रहे हैं. लोग इसी बात का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने तो फोटो डाली कि कम एयर पॉल्युशन के कारण पंजाब से कनाडा दिख रहा है. आइए देखते हैं ऐसे ही तमाम मजेदार मीम.

एक यूजर ने मीम पोस्ट करते हुए लिखा कि आसमान इतना साफ है कि वह पूरे सोलर सिस्टम को देख सकता है.

Some rare and serene visuals for #Mumbaikars from the once busiest city!
City's SoBo area around Rajbhuvan became a free roaming spot for these national birds during #lockdowneffect pic.twitter.com/LnMlM9VvXm

— MumbaiAt24am (@mumbai24am) April 6, 2020

एक यूजर ने सड़क पर नाचते मोर का वीडियो पोस्ट किया है. मोर लॉकडाउन में खाली सड़कों पर निकल आया.

Due to less pollution Statue of Liberty is visible from Statue of unity.😂😂#lockdowneffect pic.twitter.com/3PstIJrUsf

— S R ✪ (@s_r_boy) April 6, 2020

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक.

Due to less pollution, Earth’s second sun can be seen for the first time 🥰😍#lockdowneffect pic.twitter.com/gqh1XVjXrI

— AND IM VICTORIA MALCOLM (@yournameistyler) April 6, 2020

अरे ये क्या! 2-2 सूरज.

First pic was shot on November 2019 and other was shot on 30th March 2020...

This was world's most polluted capital New Delhi 🇮🇳
Then and Now...#LockdownEffect#IndiaFightsCarona pic.twitter.com/DfDNlL700u

— Gaurav Tiwary (@gauravtiwary648) April 2, 2020

दिल्ली तो सच में साफ हुई है.

Statue of Unity and Taj Mahal both visible from my terrace in Hyderabad.. OMG!!#lockdowneffect pic.twitter.com/oKLECcRDjH

— PIYUSH DWIVEDI (@iPiyushDwivedi) April 5, 2020

ताजमहल और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आमने-सामने.