.

Corona Lockdown 9th Day : पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 235 नए मामले कुल संख्या 2069 पहुंची, 53 की मौत

ताजा आंकड़ों की बात करें तो अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार जा चुकी है और 58 लोग इस वायरस की जद में आने की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं.

03 Apr 2020, 12:39:51 AM (IST)

नई दिल्ली:

चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में मौत का तांडव करने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी अपने पांव पसार लिए हैं. कोरोना वायरस के चलते देश में हुए संपूर्ण लॉकडाउन का आज 9वां दिन है. पिछले 9 दिनों से देश में लॉकडाउन है फिर भी कोरोना वायरस अपने खेल में कामयाब होता जा रहा है. देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार जा चुकी है और 58 लोग इस वायरस की जद में आने की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की है.   

23:37 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ित की संख्या अब 423 हो चुकी है. जबकि मृतकों की संख्या 20 हो चुकी है.

21:57 (IST)

देश भर में 16 हज हाउस कोरोनोवायरस मामलों के कोरेंटाइन सेंटर्स में बदल दिए गए: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

21:56 (IST)

हमने असम में 488 लोगों का पता लगाया है, जिन्होंने दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, अभी 15 लोगों का पता लगाया जाना बाकी है. कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए हमने 361 लोगों के नमूने ले लिए हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा

21:54 (IST)

मध्य प्रदेश के इंदौर में तातापट्टी बाखल में स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर पथराव किया था. इस टीम का हिस्सा रही डॉक्टर जाकिया सईद ने कहा कि हमें लगातार चोटें लगीं लेकिन हम अपना काम पूरा किए बिना नहीं जाएंगे हमें इससे डरना नहीं होगा

21:51 (IST)

दिल्ली में कोरोना वायरस के 293 मामले बढ़े जिनमें से 182 मर्कज निजामुद्दीन सेः दिल्ली सरकार

21:49 (IST)

पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 235 नए मामले कुल संख्या 2069 पहुंची, 53 की मौतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

21:46 (IST)

आज भारत सहित पूरा विश्व इस समय COVID-19 से लड़ रहा है. सोनिया जी का बयान, लॉकडाउन बिना सोचे-समझे की गई घोषणा थी, यह एक गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील है और क्रूर राजनीति दिखाती है. यह बेहद निंदनीय हैः जेपी नड्डा

21:44 (IST)

मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह करूंगा कि यह राजनीतिक विभाजन पैदा करने और कुछ ऐसा करने का अवसर नहीं है, जो एक तरह से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति लाने का प्रयास करता है: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

21:42 (IST)

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों और कोरेंटीन सुविधाओं पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के लिए दिल्ली पुलिस के आयुक्त को पत्र लिखा है

21:41 (IST)

महाराष्ट्र में COVID-19 के  81  नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए इसके साथ राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 416 हो गई. जबकि राज्य में अबतक इस वायरस से 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय

19:52 (IST)

केरल में कोरोना वायरस के 21 और मामले सामने आए हैं अब इनकी संख्या बढ़कर 286 हो गई है जिनमें से 256 मामले में लोग कोरेंटाइन किए गए हैंः सीएम पिनराई विजयन 

19:50 (IST)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मुट्ठी भर छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लॉकडाउन के बाद बार-बार सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते देखा गया हैः JNU रजिस्ट्रार 

19:47 (IST)

लॉकडाउन के पीएम के फैसले पर सोनिया गांधी के वार के बाद अमित शाह ने किया पलटवार 

18:01 (IST)

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय ने पीएम मोदी द्वारा किए गए 21 दिनों को लॉकडाउन के दौरान गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को निर्बाध धनराशि सुनिश्चित करने के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा है.

17:57 (IST)

केंद्र की मोदी सरकार ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं और सड़कें वीरान हो गई हैं. इस बीच गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा.' 

17:19 (IST)

2346 लोगों को निकाला गया. उनका एक साथ टेस्ट करवा रहे है. एक दो दिन में मरीज़ों का डेटा शूट अप करेगाः केजरीवाल

17:18 (IST)

दो चीज़े चिंता जनक है. क्या कोरोना आम लोगों में फैल रहा और कितनी डेथ हुई. 29 लोग जो विदेश से आये थे. पिछ्ले कई दिनों से सेम है ये बढ़ी नहीं. मतलब ये फैल नहीं रहाः केजरीवाल

17:17 (IST)

कल से आज तक केस बढ़े हैं, आज अभी तक 219 कोरोना के मरीज दिल्ली में हैं. 51 विदेशी हैं, 108 मरकज़ के हैं, 29 विदेशी के परिवार, 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, आज 2 की डेथ हुई है, ये दो मरकज़ के हैंः केजरीवाल

17:17 (IST)

आप घर मे रह कर राम नवमी मनाए,आपके पड़ोस में कोई भूखा ना रहे इसका प्रण आप ले लीजिएः केजरीवाल

17:15 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान जाने की संभावना है तो आप समझ सकते है कि हालात कितने गंभीर है इसलिए आप लोग PM के लॉक डाउन का पालन करेंः केजरीवाल

17:14 (IST)

गरीबों पर इस महामारी की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. हमारे पास ऑटो टैक्सी वालों के बैंक एकाउंट नहीं हैं. इसलिए हमें थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन सबके एकाउंट में 5-5 हज़ार रुपये डाले जाएंगेः केजरीवाल

17:13 (IST)

पिछले कई दिनों से ऑटो टैक्सी वालो के फ़ोन आ रहे ही कि हम भुखमरी के कगार पर हैं,मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे है ऑटो e रिकशा rtv वालों के लिए हम काम कर रहे हैः केजरीवाल

17:12 (IST)

कल से बेसहारा लोगों जिन पर इस लॉक डाउन की मार पड़ी है कल 6 लाख लोगों ने लंच और 6 लाख लोगों ने डिनर किया. किसी को खाली पेट नहीं भेजा जाएगाः अरविंद केजरीवाल

16:58 (IST)

UP से दिल्ली में जमात में शामिल हुए 1172 लोग चिन्हित हुए हैं, जिनकी जोन वाइज संख्या इस तरह हैं. लखनऊ 69, प्रयागराज,40, बरेली 145, मेरठ 304, गोरखपुर 187, आगरा 104, वाराणसी 196, कानपुर 33 कुल मिलाकर 884 लोगों को कोरेन्टीन किया गया है, 287 विदेशी भी UP में पाए गए हैं, 13 जनपदों में 32 FIR की गई है, 211 विदेशियों के वीजा कानून उल्लंघन के आरोप में जब्त किए गए हैं

16:56 (IST)

भारत में कोरोना का कहर बढ़ा, 24 घंटे में कोरोना के 328 नए केस, 12 लोगों की हुई मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

16:18 (IST)

कोरोना से लड़ने के लिए हॉस्पिटल को 3 कैटेगरी में डिवाइड किया है L1, L2, L 3 इनमें से L1 हॉस्पिटल काम करने लगे हैंः प्रमुख स्वास्थ्य सचिव

16:15 (IST)

कल से आज तक सिर्फ 8 पॉजिटिव केस आए हैं-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

16:14 (IST)

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मास्क की अहमियत बताई, और ओल्ड एज होम को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं- प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

16:14 (IST)

देश के विभिन्न राज्यो से 400 केस है जिसका लिंकेज दिल्ली के इस इलाके से. ये लोग विभिन्न राज्यो में गये हैं.

15:55 (IST)

बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के मेयर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर बीबीएमपी कार्यकर्ता उचित सुरक्षा मानकों के साथ काम कर रहे हैं वे अपने हाथ धो रहे हैं और दस्ताने और मास्क का उपयोग कर रहे हैंः एम गौतम कुमार

15:50 (IST)

दिल्ली में तब्लीगी जमात के आयोजन में महाराष्ट्र के 1400 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इन लोगों का पता लगाया जा रहा है अभी तक लगभग 1300 का पता लगाया जा चुका है: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

15:48 (IST)

हुबली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए साउथ-वेस्ट रेलवे ने 312 ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदला

 

15:38 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी को लेकर पीए मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री और गृह सचिव भी मौजूद रहेः राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

15:35 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन से राज्यों के राज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से कोरोनावायरस को लेकर बात करेंगे

15:31 (IST)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत हो रही कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी को जानकारी दी

15:29 (IST)

मर्कज निजामुद्दीन का दौरा करने वाले 391 व्यक्तियों का पता लगाया गया और उन्हें छोड़ दिया गया. बीदर में जिन 91 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया उनमें से 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं: बीएस येदियुरप्पा