.

राज्य की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है सरकार न बनना दुर्भाग्यपूर्ण: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र (Maharashtra) में किसकी बनेगी सरकार, इसे लेकर पिछले दो दिनों से हलचल तेज है. राज्यपाल द्वारा शिवसेना को दिए गए समय में सरकार बनाने का दावा पेश न कर पाने को लेकर शिवसेना (Shivsena) खेमे में मायूसी जरूर है लेकिन उम्मीदें अब भी बरकार हैं.

12 Nov 2019, 09:53:40 PM (IST)

मुम्बई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक उठापटक का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना और एनसीपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. अब सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने शिवसेना के सामने नई शर्त रख दी है. कांग्रेस चाहती है कि यदि वे और एनसीपी शिवसेना को समर्थन देते हैं तो मुख्यमंत्री पद एनसीपी को मिले. इसी मामले को लेकर सोनिया गांधी के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक का दौर भी जारी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस शिवसेना को मुख्यमंत्री पर देने के लिए राजी नहीं है. इसी मामले को लेकर बैठकों का दौर जारी है

20:42 (IST)

राज्य की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है सरकार न बनना दुर्भाग्यपूर्ण: देवेंद्र फडणवीस

20:34 (IST)

 भाजपा सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी. देवेंद्र फडणवीस लगातार प्रयास कर रहे हैं: नारायण राणे 

20:33 (IST)

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस नोट में कहा, राष्ट्रपति शासन दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक स्थिर सरकार मिलेगी.

20:08 (IST)

अरविंद सावंत पर शिवसेना को गर्व : उद्धव ठाकरे

20:07 (IST)

बीजेपी और महबूबा कैसे इकठ्ठे आये, चंद्रबाबू, नीतीश कुमार कैसे बीजेपी के साथ आए इसकी जानकारी मैने मांगी है. इसके बाद भिन्न विचारधारा की पार्टी कैसे इकठ्ठे आती हैं यह मैं बताऊंगा - उद्धव

20:05 (IST)

बहुमत साबित करने के लिए 24 घंटे का समय कम है: उद्धव ठाकरे

20:05 (IST)

कांग्रेस और एनसीपी ने हमसे वक्त मांगा है: उद्धव ठाकरे

20:04 (IST)

राज्यपाल ने हमें समर्थन जुटाने का समय नहीं दिया : उद्धव ठाकरे

20:04 (IST)

हमारा सरकार बनाने का दावा अभी भी कायम : उद्धव ठाकरे

20:04 (IST)

राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया : उद्धव ठाकरे

20:03 (IST)

हमने राज्यपाल से सरकार बनाने की इच्छा जताई थी: उद्धव ठाकरे

19:59 (IST)

मुंबई: रीट्रीट होटल में विधायकों से मिले उद्धव ठाकरे

19:53 (IST)

कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन पर उठाए सवाल, केंद्र ने कई राज्यों में अपनी मनमानी की है: अहमद पटेल

19:47 (IST)

हम दोबारा चुनाव नहीं करवाना चाहते हैं: शरद पवार

19:47 (IST)

शिवसेना से जल्दी ही बातचीत होगी: कांग्रेस नेता अहमद पटेल 

19:46 (IST)

महाराष्ट्र राज्यपाल का कांग्रेस को न्योता न देना गलत: कांग्रेस नेता अहमद पटेल 

19:45 (IST)

NCP से बात किए बिना हम कोई फैसला नहीं लेेंगे: कांग्रेस नेता अहमद पटेल 

19:44 (IST)

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाकर लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई: कांग्रेस नेता अहमद पटेल 

19:44 (IST)

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शिवसेना ने 11 नंवबर को हमसे आधिकारिक तौर पर संपर्क किया था.

19:39 (IST)

शिवसेना ने कल हमसे संपर्क किया थाः प्रफुल पटेल

19:39 (IST)

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कांग्रेस-एनसीपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

18:30 (IST)

विधायकों से मिलने होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे. आदित्य ठाकरे भी साथ मौजूद 

18:23 (IST)

सूत्रः कांग्रेस का महाराष्ट्र में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर जोर 

18:22 (IST)

सूत्रः सरकार में स्थिरता के लिए एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देना चाहती है

18:21 (IST)

सूत्र ः एनसीपी के फॉर्मूले में ढाई साल एनसीपी और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा

18:20 (IST)

कांग्रेस नेताओं ने की शरद पवार से मुलाकात

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. 

17:34 (IST)

महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की सिफारिश को मंजूर करते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने को मंजूरी दे दी है. 

16:59 (IST)

मुम्बई पहुंचे कांग्रेस नेता, शरद पवार से करेंगे बातचीत

कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल मुम्बई पहुंच चुके हैं. वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलेंगे. 

16:11 (IST)

कैबिनेट से मंजूरी के बाद सिफारिश अब राष्ट्रपति के पास भेजी गई है

16:01 (IST)

राज्यपाल की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश पर कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब राष्ट्रपति के पास भेजी गई सिफारिश

15:53 (IST)

शिवसेना ने याचिका में बोम्बे केस का हवाला दिया है. कहा है- बहुमत का परीक्षण सिर्फ सदन के पटल पर साबित हो सकता है, राज्यपाल के आकलन पर नहीं

15:47 (IST)

शिवसेना ने याचिका में कहा है कि बीजेपी को जब 48 घंटे दिए गए तो हमें 24 घंटे क्यों दिए गए हैं

15:42 (IST)

शिवसेना इस याचिका पर आज ही सुनवाई चाहती है

15:41 (IST)

शिवसेना ने राज्यपाल के और समय न देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुनील फ़र्नान्डिस ने शिवसेना नकी ओर से ये याचिका दाखिल की है

15:34 (IST)

राज्यपाल ने कहा, संविधार के आधार पर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं

15:24 (IST)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दुबारा एनसीपी ने राज्यपाल से मिलकर 2 दिन और वक्त मांगा सरकार बनाने के लिए और उसी को आधार बनाकर राज्यपाल ने रिपोर्ट भेजी है

15:19 (IST)

महाराष्ट्र में सियासी संकट. शिव सेना ने समर्थन जुटाने के लिए तीन और  दिन की मोहलत न दिए जाने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. आरोप लगाया कि गवर्नर बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे है. उन्हें सरकार बनाने के लिए ज़रूरी वक़्त नहीं दिया। गवर्नर  ने जहां बीजेपी को समर्थन जुटाने के लिए  48 घन्टे का वक़्त दिया. वही शिव सेना को NCP,  कांग्रेस का  समर्थन जुटाने के लिए महज 24 घन्टे मिले. शिव सेना ने कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है

15:15 (IST)

महाराष्ट्र कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल ने कहा, कैबिनेट में राष्ट्रपति शासन का प्रस्ताव पास किया है. भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निर्भर करता है कि राष्ट्रपति शासन लगाते हैं या नहीं लगाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी नेताओं से लोकतांत्रिक रूप से बातचीत की है. सब की मर्जी के साथ सोनिया गांधी सरकार में शामिल होंगी. सोनिया जी ने 3 बड़े नेताओं को मुंबई भेजा है कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर वहां बातचीत होगी किस रूप में समर्थन करना इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी

15:11 (IST)

राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, याचिका दायर की

14:45 (IST)

सरकार गठन को लेकर एनसीपी की बैठक हुई. इस बैठक में सभी विधायकों ने आखिरी फैसला शरद पवार पर छोड़ा. शरद पवार ने इसमें एक समिति गठित करने की बात कही. इसका फैसला भी विधायकों ने शरद पवार ने छोड़ा है. अंतिम फैसला कांग्रेस से बातचीत के बाद लिया जाएगा. हमारे पास 8.30 बजे तक का वक्त है. जो भी फैसला होगा कांग्रेस के साथ होगा- एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक

14:40 (IST)

सरकार गठन को लेकर एनसीपी की बैठक खत्म

14:26 (IST)

कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर राष्ट्रपति भवन सिफारिश भेजी गई है

 

14:13 (IST)

खबर आ रही है कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर सिफारिश दी जा सकती है

14:11 (IST)

बताया जा रहा है कि शिवसेना ने कपिल सिब्बल से लीगल एडवाइस के लिए संपर्क किया है

14:10 (IST)

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगर डेडलाइन से पहले महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा तो शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जाएगी.  

14:06 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है

13:20 (IST)

दोपहर 3 बजे दिल्ली से मुम्बई के लिए रवाना हो सकते हैं कांग्रेस नेता.

13:17 (IST)

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल मुम्बई जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना. महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करेंगे मुलाकात. 

13:14 (IST)

जिसके पार नंबर है वो पार्टी सरकार बनाए-ओवैसी

13:48 (IST)

BJP और शिवसेना एक जैसी पार्टी, नहीं देंगे समर्थनः ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं मिला है. उन्होंने एनसीपी और कांग्रेस पर दबाव बनाने हुए कहा कि वह शिवसेना को समर्थन न दे. 

13:04 (IST)

शरद पवार से मिलने मुम्बई जाएंगे कांग्रेस नेता

सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद आज कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल जाएंगे मुम्बई. तीनों नेता महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से करेंगे मुलाकात.

13:01 (IST)

BJP नेता आशीष सेलार ने लीलावती अस्पताल में जाना संजय राउत का हाल

BJP नेता आशीष सेलार ने मुम्बई के लीलावती अस्पताल जाकर शिवसेना नेता संजय राउत का हालचाल लिया. संजय राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.