.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने BSP की हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी पर फोड़ा

राज्यसभा के 25 सीटों के लिए लिए आज चुनाव हो रहे हैं। 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2018, 12:05:05 AM (IST)

नई दिल्ली:

राज्यसभा के 26 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यूपी के 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। 10 वें सीट पर भी बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीम राव अंबेडकर के बीच मुख्य मुकाबला था जिसमें अग्रवाल ने बाजी मार ली। बीएसपी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

इन नतीजों से अगर सबसे ज्यादा निराशा किसी को हुई होगी तो वो हैं बीएसपी सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव। बीएसपी के लिए समाजवादी के विधायकों का समर्थन भी काम नहीं आया। हालांकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन को जरूर जीत मिली है।

इससे पहले गिनती के दौरान बीजेपी और बीएसपी के एक-एक वोट को रद्द कर दिया गया था। 

बाकी राज्यों के अगर नतीजों को देखें तो परिणाम के मुताबिक कांग्रेस के अभिषक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं। जबकि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार लेखराम साहु को हराकर सरोज पांडे ने जीत दर्ज की है।

पश्चिम बंगाल के पांच में से 4 सीटों पर टीएमसी के 4 उम्मीदवार शुभाषिष चक्रवर्ती, अबीर बिश्वास, शांतनु सेन और नदीमुल हक को जीत मिली है जबकि पांचवें सीट पर टीएमसी की मदद से कांग्रेस अभिषेक मनु सिंघवी को जीत मिली है।

जीत के बाद ममता बनर्जी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विक्ट्री साइन दिखाया।

दूसरी तरफ बैलेट पेपर पर हुए विवाद के बाद उत्तर प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक में थोड़ी देर के लिए गिनती रोक दी गई थी। हालांकि अब फिर से गिनती शुरू हो चुकी है।

हालांकि झारखंड में एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली है।

देश भर की कुल 59 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवारों को चुना जाना था। जिनमें से 33 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जा चुका है।

देश भर में राज्यसभा की 26 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। केरल की एक सीट पर सांसद के इस्तीफा देने के कारण उप चुनाव कराया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों का जीतना लगभग तय है क्योंकि 403 सदस्यों वाले यूपी विधानसभा में फिलहाल 324 सदस्य एनडीए के पक्ष में है। लेकिन नौंवें उम्मीदवार को लेकर बीजेपी की एसपी और बीएसपी के साथ लड़ाई चल रही है।

Live Updates:

# यूपी में राज्यसभा की 10 में से 9 सीटों पर जीत से गदगद योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी की हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया

# यूपी में बीएसपी को बड़ा झटका, 10 वें सीट पर भी BJP के अनिल अग्रवाल को मिली जीत

# यूपी में 10वीं सीट पर फंसा पेंच, अनिल अग्रवाल और भीमराव अंबेडकर के बीच कड़ा मुकाबला

# यूपी में बीजेपी के आठ प्रत्याशी और सपा का एक प्रत्याशी जीता, सपा से जया बच्चन ने जीता राज्यसभा चुनाव

# बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों को 39 वोट से जीत, जया बच्चन को मिले 38 वोट

# पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों की जीत, सीएम ममता ने दिखाया विक्ट्री साइन

चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के प्रकाश राम के खिलाफ शिकायत खारिज की

# चुनाव आयोग ने दो वोट किए रद्द, बीजेपी-बीएसपी का एक-एक वोट रद्द

# मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिखाया विजयी चिह्न

Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee shows victory sign following #rajyasabhaelections results pic.twitter.com/yqeRgquALa

— ANI (@ANI) March 23, 2018

# कांग्रेस नेता अभिषक मनु सिंघवी ने पश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव जीता, समर्थन देने वाले अलग-अलग पार्टियों के विधायकों को दिया धन्यवाद

# टीडीपी नेता सीएम नरेश निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए

TDP leader CM Ramesh, has been unanimously elected to Rajya Sabha consecutively. #AndhraPradesh #RajyaSabhaElections pic.twitter.com/ckj87uuGmg

— ANI (@ANI) 23 March 2018

#समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव आयोग से राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार के वोटो की संख्या को सार्वजनिक करने की मांग की है। इसके साथ ही इन दोनों पार्टियों ने बीएसपी विधायक अनिल सिंह के वोट को भी रद्द करने की मांग की है क्योंकि उन्होंने पोलिंग एजेंट को बैलेट पेपर नहीं दिखाया

# छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार लेखराम शाहु को हराकर बीजेपी की सरोज पांडे ने जीता राज्यसभा चुनाव, कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दूसरे राज्यों में भी जीतेंगे

BJP will win in other states as well under the leadership of PM Modi and party president Amit Shah: Saroj Pandey, BJP pic.twitter.com/7ZlD2m8cJn

— ANI (@ANI) 23 March 2018

# राज्यसभा के 26 सीटों के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, थोड़ी देर में नतीजे का ऐलान होगा

# राज्यसभा के बीजेपी उम्मीदवार अनिल जैन के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे निर्दलीय विधायक राजा भैय्या। उन्होंने कहा, वोट को लेकर नहीं हुई कोई बातचीत

# कांग्रेस ने चुनाव आयोग से झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम के वोट को कैंसिल करने की मांग की है

# राज्यसभा के 25 सीटों के लिए वोटिंग खत्म, आज ही आएंगे परिणाम

# वोट डालने के बाद राजा भैया CM योगी से मिलने पहुंचे, BJP उम्मीदवार अनिल जैन भी हैं साथ

# SP के समर्थन के लिए अखिलेश ने राजा भैया को कहा 'थैंक्स'।

# मैं अखिलेश के साथ हूं, जया बच्चन को वोट दूंगा। बीएसपी को वोट नही दूंगा। बीजेपी को भी वोट नही दूंगा: राजा भैया

# राजा भैया हमे ही वोट करेंगेः आजम खान

सत्ता में बैठे लोग ही खिलजी हैं: आजम खान

# निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा BJP उम्मीदवार को वोट करूंगा।

निषाद पार्टी के विजय मिश्रा ने कहा कि BJP को वोट किया है।

मैंने बीजेपी को वोट दिया, बाकी को मैं नहीं जानताः अनिल सिंह

# बीजेपी का दावा सभी नौ उम्मीदवार जीतेंगेः नितिन अग्रवाल

# छत्तीसगढ़ विधानसभा में वोटिंग जारी।

# तेलंगाना विधानसभा में वोटिंग जारी।

# हमारे सभी नौ उम्मीदवार जीतेंगेः केशव मौर्य

# बीजेपी के विधायक हमारे पक्ष में वोटिंग कर रहे हैंः राम गोपाल

# केरल विधानसभा में वोटिंग जारी।

# कोलकाता में राज्यसभा उम्मीदवार को वोट देने के लिए लाइन में खड़े हैं विधायक।

# राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी विधानसभा में अपने विधायकों से मिले योगी आदित्यनाथ।

# राज्यसभा के लिए वोटिंग शुरु।

आठ सीट जीतने के बाद भी बीजेपी के पास 28 वोट सरप्लस है। ऐसे में उसे अपने 9 वें उम्मीदवार को जिताने के लिए सिर्फ 9 विधायकों के समर्थन की ही जरूरत है।

एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है और उनका जीतना भी तय है। ऐसे में 10 वें सीट को लेकर बीजेपी और बीएसपी के बीच मुकाबला होना है।

दो विधायक नहीं दे पाएंगे वोट, बीएसपी की बढ़ी मुश्किलें

इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले ने बीएसपी की मुश्किल को और बढ़ दिया है। हाई कोर्ट ने बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के वोट देने पर रोक लगा रखी है जिससे 19 विधायकों वाली बीएसपी का समर्थन अब घटकर 18 हो चुका है।

दूसरी तरफ जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता हरिओम यादव को भी जेल प्रशासन ने वोटिंग के लिए जाने से मना कर दिया है जिसेसे बीएसपी का एक और वोट कम हो गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें