.

मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- अर्थव्यवस्था को कर दिया चौपट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद आज से तीन दिन के गुजरात के दौरे पर जाने वाले हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2017, 04:12:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद आज से तीन दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। कार्यक्रम के तह्त राहुल गांधी गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रार्थना करने के साथ की। 

इसके बाद उनका कार्यक्रम गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के सिलसिले में सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करने का है।  

इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दी थी उन्होंने बताया था कि, 'राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय रोड शो की शुरुआत द्वारका से करेंगे। वह विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे वार्ता करेंगे।'

Live Updates: 

# हिंदुस्तान में जो कमज़ोर है, ग़रीब है उसके लिए इनके दिल में जगह नहीं है, लेकिन अमीर के लिए यह सब दरवाज़े खोल देते हैं: राहुल गांधी

# नरेंद्र मोदी जी ने बिना किसी से पूछे हिंदुस्तान की इकॉनमी (अर्थव्यवस्था) पर ज़बरदस्त आक्रमण किया है, और वहीं नहीं रुके, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों को ज़बरदस्त चोट लगी और फिर आया जीएसटीराहुल गांधी 

# हिंदुस्तान का युवा काम करना है देश को बनाना चाहता है लेकिन बीजेपी की सरकार उसे रोज़गार नहीं दे पा रही है: राहुल गांधी 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण की प्रार्थना करते हुए। 

#Gujarat: Congress Vice President Rahul Gandhi offers prayers at Dwarkadhish Temple in Dwarka pic.twitter.com/XkoGJ9OqHu

— ANI (@ANI) September 25, 2017

भारत विचारों का समूह है, जमीन का टुकड़ा नहीं : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 26 सितम्बर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे।'

इसके बाद दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। गोहिल ने कहा, 'वह राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।'

UN में सुषमा के भाषण की पीएम मोदी और राहुल ने भी की तारीफ

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। इस वर्ष के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें