.

CWC Live: मनमोहन सिंह बोले- मोदी सरकार का बस जुमले गढ़ने पर ध्यान

कांग्रेश के अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक करने वाले हैं।बता दें कि यह बैठक विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के सदन में गिरने के दो दिन बाद रखी जा रही है। ऐसे में इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर विचार किया जा सकता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jul 2018, 03:16:38 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक करने वाले हैं।बता दें कि यह बैठक विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के सदन में गिरने के दो दिन बाद रखी जा रही है। ऐसे में इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर विचार किया जा सकता है।

नई कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन 17 जुलाई को किया गया था। इसमें 23 सदस्य हैं जिसमें 19 स्थायी आमंत्रित और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं।

कांग्रेस की नई कार्यसमिति के सदस्यों में जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कर्ण सिंह, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडीस, जैसे कई कांग्रेस के बड़े नेताओं को जगह नहीं मिली है। बता दें यह वह सदस्य हैं जो सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते हुए इस समिति में प्रमुख सदस्य हुआ करते थे।

इस वक्त सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी हैं।

Live अपडेट्स

# कांग्रेस के वरिष्ट नेता जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह वर्किंग कमिटी की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। उन्हें निमंत्रण भेजा गया था: सूत्र

#राहुल गांधी कर रहे हैं कांग्रेस कार्यसमिति को संबोधित

#कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि आरएसएस का मुकाबला करने के लिए विपक्ष को अपनी निजी महत्वकाक्षाओं को भूलाकर साथ आना होगा।

Sonia Gandhi in the CWC meeting said that to counter RSS's organisational might and financial power, the opposition has to get together in strategic alliances and that personal ambitions should be kept aside: Sources

— ANI (@ANI) July 22, 2018

सोनिया गांधी ने कहा-पीएम मोदी का निराशा बताती है कि उनकी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

Sonia Gandhi ji points out that rhetoric of PM Modi shows his desperation, reflecting that reverse countdown of Modi Govt has begun: RS Surjewala,Congress on CWC meeting

— ANI (@ANI) July 22, 2018

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शरीक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह पीएम मोदी द्वारा खुद अपनी तारीफ करने और जमुले गढ़ने को लेकर आलोचना की है।

#कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवनिर्मित कांग्रेस वर्किंग कमिटी को भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का पुल बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के लोगों को शोषित भारतीयों के लिए काम करने की बात कही: रणदीप सुरजेवाला

#पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने कहा-मैं राहुल गांधी जी को आश्वासन देता हूं कि हम भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के  कार्य पर पूरी तरह से समर्थन करेंगे।

I assure Shri @RahulGandhi ji that we will fully support him on his onerous task of restoring India’s social harmony & economic development: Former PM Dr Manmohan Singh at the Congress Working Committee meet. #CWC pic.twitter.com/NZ8TXXH9RS

— Congress (@INCIndia) July 22, 2018

#कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है।

Delhi: Congress Working Committee (CWC) meeting chaired by Rahul Gandhi underway at Parliament Annexe. pic.twitter.com/EpYVCKGXgK

— ANI (@ANI) July 22, 2018

#पंजाब के CM अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे।

Delhi: Leaders arrive at Parliament Annexe for Congress Working Committee(CWC) meeting, it will be chaired by Rahul Gandhi pic.twitter.com/V3Eo0HNfTr

— ANI (@ANI) July 22, 2018

#कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी)  की बैठक में हिस्सा लेने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंची

Delhi: Former PM Manmohan Singh and Sonia Gandhi arrive at Parliament Annexe for Congress Working Committee (CWC) meeting, it will be chaired by Rahul Gandhi. pic.twitter.com/r8pebFBReE

— ANI (@ANI) July 22, 2018 अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि 2019 में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगी।

और पढ़ें: GST Council: सैनिटरी नैपकिन समेत ये चीज़ें हुई टैक्स फ्री, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता