.

हरिद्वार: पीएम मोदी बोले- प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के लिए स्वच्छता ज़रुरी, 'राष्ट्र ऋषि' सम्मान पर पतंजलि को दिया धन्यवाद

केदारनाथ मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले दर्शन किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 May 2017, 02:02:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

पतंजली आयुर्वेद रिसर्च सेंटर का के उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरिद्वार पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने योग गुरू रामदेव को राष्ट्र ऋषि का सम्मान दिया। इससे पहले वे केदारनाथ धाम पहुंचे थे और पूजा अर्चना की थी।  

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर इलाके को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साढ़े चार सौ जवान तैनात किए गए हैं।

Live updates:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- पतंजलि आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर बोले

# योगगुरु रामदेव द्वारा मिले 'राष्ट्र ऋषि' के सम्मान से अभिभूत हूं, आभार व्यक्त करता हूं  

# राष्ट्र ऋषि के सम्मान पर पतंजलि परिवार को दिया धन्यवाद 

# सम्मान के साथ क्या करें, या न करें का दस्तावेज सामने रख दिया है।

# ऋषि परंपरा को कलंकित करने का कोई काम नहीं करूंगा - पीएम मोदी

# स्वामी रामदेव की जड़ी बूटी हर संकट से निजात दिलाती है- पीएम मोदी

# आपसे देश के लिए समर्पण करने की शिक्षा मिलती है - पीएम मोदी

# भारत के लोगों ने रिसर्च के क्षेत्र में दुनिया में नाम कमाया - पीएम मोदी

# ऋषि लोगों ने योग, रिसर्च के क्षेत्र में दुनिया में भारत का नाम स्थापित किया - पीएम मोदी

# योगगुरु रामदेव ने योग को सरल और आमजनता की दिनचर्या का हिस्सा बनाया - पीएम मोदी

# 21 जून योग को अंतराष्ट्रीय दिवस बनाने में रामदेव का अहम योगदान- पीएम मोदी

प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के लिए स्वच्छता ज़रुरी- पीएम मोदी

# जड़ी-बूटी की महत्ता पर ज़ोर देना ज़रुरी - पीएम मोदी

पटेंट की लड़ाई में भारत ने उदासीनता दिखाई है, जिससे हम पीछे रह गए हैं - पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योगगुरू रामदेव ने 'राष्ट्र ऋषि' का सम्मान दिया है। इस मौके पर वो योगगुरु रामदेव भी पीएम मोदी के साथ मंच पर ही मौजूद थे।

रामदेव ने कहा   

# योग गुरु रामदेव ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हें देश के लिए गौरव बताया है। 

# देश में दो तरह की दरिद्रता है आर्थिक, सामाजिक

# देश में श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद

# प्रधानमंत्री नरेंद्र योगी को कर्मयोगी बताया 

# महापुरुषों के सपनों का भारत बनाने में मदद करेंगे

डब्लूएचओ आयुर्वेदिक दवाओं को तवज्जो नहीं देता इसके लिए काम करेंगे

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र का गौरव बताया

इससे पहले आज सुबह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे थे और उन्होंने वहां चारधाम की यात्रा की शुरुआत के साथ ही पूजा अर्चना की थी। इसके बाद उनके कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंच कर यहां बाबा रामदेव के पतंजली आयुर्वेद रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करना शामिल थे।

Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi greets the crowd at Kedarnath temple pic.twitter.com/ynwSAqSZl5

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017

#WATCH: Portals of Kedarnath to be thrown open to devotees today after being closed for winters,PM Modi to visit temple shortly #Uttarakhand pic.twitter.com/8D5ZRo8u5b

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017

Prime Minister Narendra Modi arrives at Kedarnath Temple in Uttarakhand pic.twitter.com/A7tahiJo5o

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017

थोड़ी देर में केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी

Prime Minister Narendra Modi to arrive at Kedarnath Temple in Uttarakhand shortly pic.twitter.com/4791jHwX2n

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017

केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

करीब एक घंटे मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे

करीब 10.10 बजे हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के लिए रवाना होंगे

प्रधानमंत्री पतंजलि अनुसंधान संस्थान व हर्बल पार्क का  उद्घाटन करेंगे

पहले दिन केदारनाथ के दर्शन के लिए ढाई हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर मंदिर को करीब दस कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। वहीं उत्सव डोली भी केदारनाथ पहुंच चुकी है।

Prime Minister Narendra Modi to arrive at Kedarnath Temple in Uttarakhand shortly pic.twitter.com/4791jHwX2n

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017

Prime Minister Narendra Modi arrives in Dehradun, will visit Kedarnath Temple shortly pic.twitter.com/CodWSunIKg

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017