.

PM Modi Interview Highlight: देश की सुरक्षा को लेकर दो बार बदलनी पड़ी थी सर्जिकल स्ट्राइक की डेट

चुनाव साल की शुरूआत में आज पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया जिसमें देश की वर्तमान चुनौतियों से लेकर इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की चुनौतिया पर अपनी राय रखी

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jan 2019, 07:40:19 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के मौके पर आज देशवासियों को बधाई दी. चुनाव साल की शुरूआत में आज पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया जिसमें देश की वर्तमान चुनौतियों से लेकर इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की चुनौतिया पर अपनी राय रखी. पीएम मोदी को लेकर उनके आलोचक कहते रहे हैं कि वो मीडिया को इंटरव्यू नहीं देते या फिर पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं देते. ऐसे में साल के पहले दिन ही क्या यह इंटरव्यू उन आलोचकों के लिए जबाव के तौर पर होगा.

19:36 (IST)

संविधान की मर्यादा में राम मंदिर का निर्माण: पीएम मोदी

19:33 (IST)

मैं यह फैसला जनता पर छोड़ देता हूं कि मैंने जो काम किया है उससे जनता को संतोष हुआ है कि नहीं: पीएम मोदी

19:32 (IST)

गंगा के पानी में अब शुद्धता दिखाई देने लगी है: पीएम मोदी

19:31 (IST)

गंगा सफाई बहुत बड़ा काम है और इसपर अभी गंदगी रोकना सबसे बड़ी चुनौती है: पीएम मोदी

19:31 (IST)

पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कुछ नहीं बोले पीएम मोदी

19:27 (IST)

पहले प्रधानमंत्री विदेश आते-जाते थे तो लोग नोटिस नहीं करते थे लेकिन अब नोटिस होता था: पीएम मोदी

19:26 (IST)

मैं विदेश में कम खर्च में अधिक काम करने की कोशिश करता हूं: पीएम मोदी

19:26 (IST)

इतने फोरम बन गए हैं कि प्रधानमंत्रियों का जाना अनिवार्य हैं: पीएम मोदी

19:25 (IST)

मेरी ही नहीं लगभग सभी प्रधानमंत्रियों के इतने ही दौरे होते हैं: पीएम मोदी

19:25 (IST)

डोकलाम में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसे हम धोखा कहें: पीएम मोदी

19:24 (IST)

बम, बंदूक के बीच बातचीत की आवाज सुनाई नहीं देती है, पाकिस्तान को सीमा पार से आतंकवाद को रोकना होगा: पीएम मोदी

19:20 (IST)

सुरक्षा कमेटी की बैठक के बाद मैने कहा अब पाकिस्तान को इसकी खबर दे देनी चाहिए: पीएम मोदी

19:19 (IST)

मैंने कहा आखिरी व्यक्ति तक के अपनी सीमा में सुरक्षित आने की पूरी खबर चाहिए: पीएम मोदी

19:19 (IST)

मैंने साफ कर दिया था कि सूर्योदय होने से पहले किसी भी कीमत पर वापस आना है क्योंकि मैं किसी जवान की जान नहीं जाने देना चाहता था, चाहे ऑपरेशन सफल हो या असफल: पीएम मोदी

19:18 (IST)

सर्जिकल स्ट्राइक की दो बार डेट बदलनी पड़ी क्योंकि मैं जानता था इसमें बहुद खतरा है. स्पेशल फोर्स की अलग से ट्रेनिंग करवाई गई : पीएम मोदी

19:15 (IST)

मैं खुद को रोक नहीं पा रहा था लेकिन मैं एक लाकतांत्रिक देश का प्रतिनिधि हूं इसलिए मुझे अपनी भावनाओं पर काबू रखना जरूरी था. मैं महसूस किया सेना इस हमले को लेकर बेहद गुस्से में थी. सेना के अंदर आग लगी हुई थी: पीएम मोदी

19:14 (IST)

जो उरी की घटना घटी और जिस तरह हमारे जवानों को मारा गया उस घटना ने मुझे बेचैन बना दिया था. मेरे अंदर आवेश था: पीएम मोदी

19:13 (IST)

देश के लोगों में सैनिकों के कामों का गौरव गान हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा: पीएम मोदी

19:12 (IST)

सैन्य के पराक्रम का गौरव करना बेहद जरूरी होता है: पीएम मोदी

19:11 (IST)

देश का दुर्भाग्य है कि राजनीतिक पार्टी के कुछ नेताओं ने शक खड़ा किया, जो बात पाकिस्तान बोल रहा था वही हमारे देश के नेता भी बोल रहे थे. राजनीति करण वहीं से शुरू हुआ: पीएम मोदी

19:11 (IST)

सेना के अफसर ने देश के लोगों को इसकी जानकारी दी थी: पीएम मोदी

19:10 (IST)

सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी

19:10 (IST)

देश की सेना के लिए काम करना है, उन्हें दुर्बल की जगह मजबूत बनाना चाहिए: पीएम मोदी

19:10 (IST)

मैंने तय किया है जितनी गाली राजनीतिक पार्टी देंगे मैं खाउंगा लेकिन मैं देश के लिए काम करता रहूंगा उन्हें जितना आरोप लगाना हो वो लगा लें: पीएम मोदी

19:09 (IST)

सोहराबुद्दीन केस से साफ हो गया कि कांग्रेस ने संस्थाओं का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया: पीएम मोदी

19:08 (IST)

राफेल मामले पर मुझ पर व्यक्तिगत आरोप नहीं है. सरकार पर आरोप है. संसद में मैंने विस्तार से जवाब दिया है. सुप्रीम कोर्ट तक मसला क्लियर हो चुका है, फ्रांस के राष्ट्रपति ने बयान दे दिया है, भारत के प्रधानमंत्री ने जवाब दिया है, अगर किसी कारोबारी से मेरा कोई संबंध है तो उन्हें सबूत देना चाहिए: पीएम मोदी

19:05 (IST)

राजनीतिक दुश्मनी होती तो लोग यह नहीं कहते कि मोदी इन लोगों के खिलाफ कदम नहीं उठा रहा है: पीएम मोदी

19:04 (IST)

कांग्रेस ने पीएमओ की ताकत कम करने के लिए NAC बना दी थी: पीएम मोदी

19:03 (IST)

कैबिनेट क्या फैसला लेगी यह कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष तय करती थी: पीएम मोदी

19:03 (IST)

संवैधानिक संस्था पर कांग्रेस को बोलने का अधिकार ही नहीं है: पीएम मोदी

19:02 (IST)

समान विचार वाले दलों को साथ लेकर चलता हूं: पीएम मोदी

19:02 (IST)

कांग्रेस छोटे दलों को खा जाती है: पीएम मोदी

19:01 (IST)

तमिलनाडु में भी बीजेपी का एमपी है और जम्मू कश्मीर में भी सांसद है: पीएम मोदी

19:01 (IST)

हम चाहते हैं कि छोटे दल भी फले-फूले: पीएम मोदी

19:01 (IST)

देश में सबसे ज्यादा दलित संसद बीजेपी में है: पीएम मोदी

18:59 (IST)

जनता को तय करना है कि मोदी के साथ जाना है या उन्हें लूटने वालों के साथ: पीएम मोदी

18:58 (IST)

पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी गठबंधन धर्म का पूरा पालन किया. हम आज भी गठबंधन के सभी दलों से बात करके ही फैसला लेते हैं.

18:57 (IST)

तेलंगाना में महागठबंधन का क्या हाल हुआ इस पर कोई चर्चा नहीं करता: पीएम मोदी

18:56 (IST)

जनता ही इस बार चुनाव में निर्णायक है: पीएम मोदी

18:54 (IST)

भारत की जनता चुनाव का एजेंडा तय करेगी: पीएम मोदी

18:54 (IST)

भारत की जनता चुनाव का दिशा निर्धारित करेगी: पीएम मोदी

18:54 (IST)

महागठबंधन के नेता क्या करेंगे क्यों करेंगे यह कभी नहीं बताते: पीएम मोदी

18:53 (IST)

महागठबंधन का एकमात्र इरादा मोदी है: पीएम मोदी

18:53 (IST)

तेलंगाना में हार की पीड़ा चंद्र बाबू नायडू पर दिख रही है: पीएम मोदी

18:49 (IST)

हिन्दुस्तान में हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता: : पीएम मोदी

18:49 (IST)

राजनीतिक हिंसा की प्रकृति को सरकार स्वीकार नहीं करती है: पीएम मोदी

18:48 (IST)

जम्मू-कश्मीर में विरोधी दल हमारे कार्यकर्ताओं को मार रहे हैं: पीएम मोदी

18:48 (IST)

पश्चिम बंगाल में हमने बहुत कुछ भुगता है.लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए हमें सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाने पड़े हैं: पीएम मोदी

18:47 (IST)

यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राजनीतिक हत्या करवाएं जाती है: पीएम मोदी

18:47 (IST)

हमने देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई तो किसी की जाति या धर्म नहीं पूछा: पीएम मोदी

18:46 (IST)

चुनाव से पहले लोगों को असहिष्णु बताना कुछ लोगों का एजेंडा: पीएम मोदी

18:45 (IST)

भारत को गर्व होना चाहिए कि हम सदियों से मिलजुलकर रह रहे हैं: पीएम मोदी

18:45 (IST)

भारत का जो संविधान है हमें उसका आदर करना चाहिए. हम दूसरों की भावनाओं का आदर करेंगे तो हमारी भावनाओं का भी आदर होगा: पीएम मोदी

18:44 (IST)

मॉब लिंचिंग जैसी घटना सभ्य समाज में शोभा नहीं देती है. इसके समर्थन में कभी कोई आवाज नहीं उठनी चाहिए: पीएम मोदी

18:43 (IST)

जैसा तीन तलाक पर हुआ वैसे ही राम मंदिर पर भी होगा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस पर फैसला होगा: पीएम मोदी

18:42 (IST)

ट्रिपल तलाक पर अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लाया गया है: पीएम मोदी

18:40 (IST)

कर्जमाफी को नहीं राहुल गांधी के झूठ को लॉलीपॉप बताया: पीएम मोदी

 

18:39 (IST)

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हमने लागता मूल्य का डेढ़ गुणा देने का ऐलान किया: पीएम मोदी

 

18:38 (IST)

2008-09 में भी चुनाव जीतने के लिए कर्जमाफी की गई थी: पीएम मोदी

 

18:38 (IST)

सिर्फ कर्जमाफी से काम नहीं चलेगा: पीएम मोदी

18:36 (IST)

हकीकत में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है: पीएम मोदी

18:35 (IST)

कांग्रेस का झूठ बोलना, लोगों को भ्रमित करना लॉलीपॉप है जो उन्होंने किसानों की कर्जमाफी के नाम पर दिया है

18:33 (IST)

मुद्रा योजना का सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को मिला है: पीएम मोदी

18:33 (IST)

मिडिल क्लास के बारे में सोच बदलनी होगी, वो स्वाभिमानी हैं: पीएम मोदी

18:32 (IST)

मिडिल क्लास की चिंता करना हमारा दायित्व है: पीएम मोदी

18:31 (IST)

महंगाई घटी है जिससे मिडिल क्लास को फायदा होगा: पीएम मोदी

18:30 (IST)

मिडिल क्लास के बारे में हमें सोच बदलने पड़ेगी. देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देश के मिडिल क्लास का है

18:29 (IST)

जीएसटी से सिर्फ छोटे कारोबारियों को दिक्कत जिसे ठीक कर दिया जाएगा: पीएम मोदी

18:24 (IST)

देश को विश्वास है कि पांच सालों में इतना कुछ हुआ: पीएम मोदी

18:24 (IST)

राहुल के गब्बर सिंह टैक्स बोलने पर बोले पीएम मोदी, जिसकी जैसी सोच उसकी वैसी ही भाषा भी होती है

 

18:23 (IST)

बीजेपी या सरकार ने किसी को राजनीतिक दुश्मनी पर निशाना नहीं बनाया है: पीएम मोदी

18:22 (IST)

2 जी, 3 जी के आरोपी भी जमानत पर हैं और उन्हें सैर करने का अधिकार है: पीएम मोदी

18:22 (IST)

जो लोग कांग्रेस की सेवा में हैं ऐसे लोग घोटालों और वित्तीय गड़बड़ी को दबाने में लगे हुए हैं: पीएम मोदी 

18:20 (IST)

भगोड़ों की संपत्ति जप्त करने का कानून बनाया : पीएम मोदी

18:20 (IST)

पहले के भागे हुए लोग भले वापस नहीं आए लेकिन जो हमारी सरकार के कार्यकाल में भागे हैं उन्हें हम लाएंगे और देश का पाई-पाई का हिसाब होगा: पीएम मोदी

18:19 (IST)

पहले जैसी सरकार होती तो नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों को क्यों भागना पड़ता. इनका पता है अगर यहां होते तो कानून इनपर अपना काम करता: पीएम मोदी

18:17 (IST)

एक साल पहले देश को अलर्ट कर दिया था: पीएम मोदी

18:17 (IST)

देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए नोटबंदी जरूरी था: पीएम मोदी

18:17 (IST)

नोटबंदी की वजह से देश को आर्थिक मजबूूती मिली है: पीएम मोदी

18:14 (IST)

2019 के चुनाव में भी जनता हम पर ही भरोसा करेगी: पीएम मोदी

18:13 (IST)

जो लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह की है वहीं चलाते हैं उनकी सोच गलत है. वो बीजेपी को नहीं समझते हैं: पीएम मोदी 

18:11 (IST)

कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार जैसी सोच से मुक्त करने से था. कांग्रेस को भी कांग्रेस से मुक्त होना पड़ेगा: पीएम मोदी

18:10 (IST)

गठबंधन बनाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कही जा रही है, विपक्ष सीटों का हिसाब नहीं करेगा तो गठबंधन कैसे होगा: पीएम मोदी

18:07 (IST)

मोदी मैजिक खत्म हुआ तो इसका मतलब लोग मान रहे हैं कि मोदी मैजिक था: पीएम मोदी

 

18:06 (IST)

जो आलोचना करते हैं वो भी कहते हैं कि मोदी मैजिक या लहर है. मैं उनको धन्यवाद करता हूं: पीएम मोदी

18:05 (IST)

2018 तक देश के सभी भागों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हुआ पूरा: पीएम मोदी

18:05 (IST)

15 साल की सत्ता विरोधी लहर की वजह से हम तीन राज्यों में हारे: पीएम मोदी

17:53 (IST)

यह सच्चाई है कि जो मानते थे देश का पहला परिवार जिन्होंने चार दशक तक देश चलाया वो अभी जमानत पर बाहर हैं वो भी वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में. यह बड़ी बात है. जो उनकी सेवा में हैं, ऐसी सूचनाओं को दबाने की कोशिश कर रहे हैं: पीएम मोदी

17:46 (IST)

सरकार ने पहले ही लोगों से कहा था कि जिनके पास कालाधन है वो उस पर टैक्स चुका दें. लेकिन काला धन रखने को लगा बांकी सरकारों की तरह हम भी सिर्फ बोल रहे हैं: पीएम मोदी

17:44 (IST)

नोटबंदी के बारे में लोगों को एक साल पहले दे दी थी सूचना: पीएम मोदी

17:44 (IST)

नोटबंदी देश के लोगों के लिए नहीं था झटका: पीएम मोदी

17:41 (IST)

एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधर जाएगा, यह सोचना बहुत गलत होगा. पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा : पीएम मोदी

17:37 (IST)

कांग्रेस पर पीएम का बड़ा हमला, चार पीढ़ियों तक राज करने वाला परिवार जमानत पर है: पीएम मोदी

17:37 (IST)

एक लड़ाई से सुधर जाएगा पाकिस्तान, सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं चलेगा काम: पीएम मोदी

17:35 (IST)

आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को लेकर पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. उन्होंने इस्तीफा देने के 6-7 महीने पहले ही पद छोड़ने की बात की थी. उन्होंने यह लिखित में दिया था. राजनीतिक दबाव का कोई सवाल ही नहीं था.- पीएम मोदी

17:27 (IST)

एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं मानेगा पाकिस्तान: पीएम मोदी

17:27 (IST)

कांग्रेस के वकीलों ने कोर्ट में राम मंदिर का मुद्दा लटकाया: पीएम मोदी

17:26 (IST)

कांग्रेस ने राम मंदिर के लिए 70 सालों में कुछ नहीं किया: पीएम मोदी

17:25 (IST)

मोदी जनता के प्यार और आशिर्वाद की अभिव्यक्ति है: पीएम मोदी

17:23 (IST)

2019 का चुनाव जनता वर्सेज गठबंधन होगा: पीएम मोदी

17:22 (IST)

राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे: पीएम मोदी

17:21 (IST)

राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी सरकार