Advertisment

मोकामा में बोले पीएम मोदी, 'बिहार को इस दिवाली में 3750 करोड़ की सौगात मिल रही है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल हुये। इसके बाद वह मोकामा पहुंचे जहां उन्होंने 4 हजार करोड़ रु की परियोजनाओं की नींव रखी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोकामा में बोले पीएम मोदी, 'बिहार को इस दिवाली में 3750 करोड़ की सौगात मिल रही है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल हुये। इसके बाद पीएम मोकामा पहुंचे जहां उन्होंने 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Advertisment

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस दिवाली पर बिहार को 3750 करोड़ रुपये की सौगात मिल रही है।

मोकामा से पहले पीएम मोदी ने पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा- 'देश की सर्वोच्च 20 यूनिवर्सिटीज के लिए 10000 करोड़ रुपये का फंड दिया जायेगा। यह फंड  अगले 5 साल में दिए जायेंगे। इन विश्वविद्यालयों का चुनाव प्रदर्शन के आधार पर होगा। साथ ही इन 20 यूनिवर्सिटीज को सरकारी हस्तक्षेप से आजादी मिलेगी।'

पीएम मोदी मोकामा ज़िले में 3,779 करोड़ रुपये की लागत से 'नमामि गंगे' परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित किया।

Advertisment

Live Updates:

# मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र और बिहार सरकार बिहार के विकास के लिए हर संभव काम करेगी: मोदी

# रेलवे मंत्रालय ने 4 स्पेशल ट्रेन शुरू किए हैं जिससे बिहार और उत्तर-पूर्वी यूपी के लोगों को दिवाली और छठ में घर पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं हो: पीएम मोदी

Advertisment

आज दिल्ली में ऐसी सरकार है जो जिन योजनाओं की कल्पना करती है, उनको समय सीमा में पूरा करके रहती है: पीएम मोदी

# पहले जितनी ग्रामीण सड़क एक दिन में बनती थी, उससे अब दो गुना सड़क बनते हैं: पीएम मोदी

# गंगा को बचाना हमारी भावी पीढ़ी को बचाना है। गंगा की निर्मलता से गंगा की अविरलता बनी रहेगी: पीएम मोदी

Advertisment

# कई नेता यहां ऐसे रहे जो कहते थे की सड़क की जरूरत क्या, ये तो मोटरगाड़ी वालों के काम की है। इन विकृत सोच वाले लोगों ने देश को सालों से बर्बाद किया है: मोदी 

# बिहार को दीवाली में 3750 करोड़ का सौगात मिल रहा है। अब केंद्र और बिहार सरकार कंधे से कंधा मिलाकर विकास के लिए काम कर रहे है

# हमारे देश में ऐसे भी लोग हो गए जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने का कारण भी रही: पीएम मोदी

Advertisment

# पीएम मोदी नमामी गंगे कार्यक्रम के तहत परियोजना की नींव रखने के बाद जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

# मोकामा पहुंचे पीएम, नमामि गंगे कार्यक्रम और राष्ट्रीय रजमार्ग परियोजना का करेगें शिलान्यास।

पटना के बिहार संग्रहालय में पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और रामविलास पासवान भी साथ मौजूद।

इन 20 यूनिवर्सिटीज को मिलेगी सरकारी हस्तक्षेप से आजादी- मोदी

अगले 5 साल में दिए जायेंगे फंड, प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालयों का होगा चुनाव- मोदी

पटना यूनिवर्सिटी में पीएम का एलान, 20 यूनिवर्सिटीज के लिए 10000 करोड़ रुपये का फंड दिया जायेगा 

पटना यूनिवर्सिटी को एक कदम आगे ले जाना चाहता हूं - मोदी

पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा बीते दिनों की बात- मोदी 

मेरे देश की जनता युवा है और इनके सपने भी जवान हैं - मोदी

युवा पीढ़ी नवाचार को बल देगी तभी देश आगे बढ़ेगा, हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में सीखने पर जोर देना होगा : मोदी

हम जितना अधिक नवीन शिक्षा पर जोर देगें, उतना ही हमारा देश विश्व स्तर पर मजबूत होगा : मोदी

2022 तक बिहार को समृद्ध राज्य बनाना है- मोदी।

गंगा की धार की तरह बिहार में ज्ञान की धारा बह रही है - मोदी

नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छुयेगा- मोदी

हर राज्य की सिविल सेवाओं में पांचवा अधिकारी पटना विश्विद्यालय से पढ़ा हुआ है- मोदी

आज देश जहां भी है उसमें पटना यूनिवर्सिटी का अहम योगदान- मोदी

मुख्यमंत्री ने बताया की मैं पहला प्रधानमंत्री जो इस पटना विश्विद्यालय में आया हूं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बनाया लालू का माखौल,कहा - जिस विश्विद्यालय से कई विभूति निकले वहीं के छात्र लालू यादव भी हैं।

पटना विश्विद्यालय के शताब्दी समारोह में नही पहुंचे लालू यादव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी पर ली चुटकी, कहा - उम्मीद है आपके यहां आने से कल आपको कांग्रेस पार्टी निकालेगी नहीं

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत चार एमएलसी प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद।

नीतीश ने कहा- पीएम मोदी के आने से एक उम्मीद जगी है, मैं आग्रह करता हूं कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्विद्यालय का दर्जा दिया जाये

नीतीश ने कहा साइंस कॉलेज में पढ़ना सौभाग्य की बात। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद

पटना विश्विद्यालय के शताब्दी समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री

पटना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर नीतीश ने की आगवानी।

पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल होंगे
  • मोदी बिहार में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
PM modi Nitish Kumar Patna university Patna University Centenary celebrations
Advertisment
Advertisment