.

Parliament Live: केंद्र सरकार ने लोक सभा से FRDI बिल वापस लिया, राज्य सभा दिन भर के लिए स्थगित

मंगलवार को दोनों सदनों में कई विधेयक पेश किए जाएंगे। राज्य सभा में आज नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल, होम्योपैथी सेन्ट्रल काउंसिल (संशोधन) बिल पर चर्चा होगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Aug 2018, 03:13:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र अपने आखिरी चरण में है। मंगलवार को दोनों सदनों में कई विधेयक पेश किए जाएंगे। राज्य सभा में आज नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल, होम्योपैथी सेन्ट्रल काउंसिल (संशोधन) बिल पर चर्चा होगी। इससे पहले सोमवार को लोकसभा में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक, 2018 पारित हो गया।

मंगलवार को लोक सभा में देवरिया और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ।

सदन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के लाइब्रेरी भवन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल थे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। राहुल गांधी के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, के सी वेणुगोपाल और रंजीत रंजन संसदीय दल की बैठक में पहुंचे हैं।

LIVE UPDATES:

# राज्य सभा बुधवार तक के लिए स्थगित

# केंद्र सरकार ने लोक सभा से एफआरडीआई बिल वापस लिया। पिछले एक साल से विवादों में था यह विधेयक।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह सरकार गरीबों और समाज के कमजोर तबकों के लिए है, हम लगातार उनके लिए काम कर रहे हैं: अमित शाह

# शाह ने राज्य सभा में कहा- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे, हमारी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है

# अमित शाह के भाषण के दौरान राज्य सभा में हंगामा

# राज्य सभा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा, अमित शाह ने कहा- किसानों को उनका उचित दाम दिलाया

संसद में राजनाथ सिंह ने कहा, देवरिया शेल्टर होम मुद्दे पर यूपी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है, एक भी दोषियों का नहीं छोड़ा जाएगा

# देवरिया शेल्टर होम में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाए जाने पर हंगामे के बाद राज्य सभा 12 बजे तक के लिए स्थगित। 

देवरिया शेल्टर होम और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मुद्दे पर संसद परिसर में आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल), समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ,सांसदों का विरोध प्रदर्शन

Delhi: RJD, SP and CPI MPs protest in the Parliament premises over #DeoriaShelterHomeCase and #MuzaffarpurShelterHome issue. pic.twitter.com/f6ClYBD4Wz

— ANI (@ANI) August 7, 2018

आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सासंदों का संसद भवन में प्रदर्शन।

TDP MPs protest in the Parliament premises over their demand for special status to Andhra Pradesh. pic.twitter.com/5zrJf7iDEJ

— ANI (@ANI) August 7, 2018

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शामिल होने राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता पहुंचे।

Delhi: Congress President Rahul Gandhi and other party leaders including Jyotiraditya Scindia, KC Venugopal & Ranjeet Ranjan arrive for Congress Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/jqZiWFdLqd

— ANI (@ANI) August 7, 2018

# BJP संसदीय दल की बैठक में शामिल होने संसद की लाइब्रेरी भवन में पहुंचे पीएम मोदी

Delhi: PM Narendra Modi arrives for BJP Parliamentary party meeting at Parliament library building. pic.twitter.com/FhkuqQVcWJ

— ANI (@ANI) August 7, 2018