.

संसद में 9वें दिन जारी हंगामा, राजनाथ बोले- सरकार बातचीत के लिए तैयार

गुरुवार को संसद के बजट सत्र का 9वां दिन है। दोनों सदनों में लगातार ही कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर रही है। आज भी सदन में हंगामा होने की आशंका है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Mar 2018, 01:37:17 PM (IST)

New Delhi:

संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, उसके कुछ ही मिनटों बाद विभिन्न पार्टियों के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल का संचालन करना चाहा, इस हंगामे के बीच मथुरा से सांसद हेमामालिनी ने एक सवाल पूछा और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम कृपाल यादव ने उसका जवाब देने की कोशिश की।

और पढ़ें: एंडरसन को पछाड़कर टॉप टेस्ट गेंदबाज बने कागिसो रबादा, आर अश्विन चौथे स्थान पर

Live Updates-

# गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, संसद की कार्यवाही किसी भी हालत में रुकना नहीं चाहिए। सरकार हर मुद्दे पर डिबेट के लिए तैयार है। मैं सभी पार्टियों से निवेदन करता हूं कि संसद की कार्यवाही चलने दें।

We think that parliamentary proceedings should not be hindered in any situation. Govt is ready to discuss any issue on which opposition wants debate. I want to make polite request to all political parties to cooperate in parliamentary proceedings: Rajnath Singh, Union Home Min pic.twitter.com/qc60bHdXty

— ANI (@ANI) March 15, 2018

YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद विजय साई रेड्डी ने किया विरोध प्रदर्शन, आंध्र प्रदेश के लिए की विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

YSR Congress Party MP Vijaya Sai Reddy protest on first floor of Parliament demanding special category status for Andhra Pradesh. pic.twitter.com/Fw0QSxkKax

— ANI (@ANI) March 15, 2018

हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने भी उग्र सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया।

अनंत कुमार ने कहा, 'हम बैंकिंग अनियमितता सहित किसी भी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं।'

सदन में जारी हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

और पढ़ें: IPL 2018- किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लांच हुई