.

LIVE: जनता को अपना रुपया इस्तेमाल करने से रोकने का अधिकार पीएम को नहीं: कांग्रेस

विपक्ष लगातार नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग कर रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Nov 2016, 02:51:38 PM (IST)

नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते नोटबंदी के लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में कोई काम नहीं हो सका। विपक्ष लगातार नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग कर रहा है।

लाइव अपडेट्स

# विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा मंगलवार तक के लिये स्थगित

# राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा

# जनता को अपना रुपया इस्तेमाल करने से रोकने का अधिकार संविधान ने पीएम को नहीं दिया है: आनंद शर्मा

# राज्यसभा की कार्यवाही जारी

# लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिये स्थगित

# वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आयकर कानून संशोधन को लोकसभा में पेश किया

# हंगामे के कारण लोकसभा 02:00 बजे तक के लिये स्थगित

# गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पीएम सदन में नोटबंदी पर देंगे बयान

# ये गतिरोध तभी खत्म हो सकता है जब पीएम नोटबंदी पर हो रही चर्चा में मौजूद रहें: मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता

# नोटबंदी के बाद से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, 1000 से ज्यादा लोग घायल हुआ हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

# लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा नोटबंदी से किसानों को हो रही है दिक्कत

# विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा 2 बजे तक के लिये स्थगित

# नोटबबंदी से आम जनता परेशान, लोगों को इलाज कराने में हो रही है दिक्कत: मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता

# लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

# राज्यसभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिये स्थगित

# राज्यसभा की दोबारा बैठक शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा

# संसद में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने राहुल गांधी का प्रदर्शन 

Delhi: Rahul Gandhi protesting in front of the Mahatma Gandhi statue at the Parliament complex #DeMonetisation. pic.twitter.com/RmiEpZ4xor

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

#  हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित

# हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 11:41 बजे तक स्थगित

# दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू। लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

# केंद्र की सरकार ने बिना पूरी तैयारी के जल्दबाजी में, 5 राज्यो में चुनाव के मद्देनज़र अपने राजनीतिक स्वार्थ में कच्चा फैसला लिया: मायावाती

# विपक्ष का विरोध देश की 125 करोड़ जनता के खिलाफ है जो नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं: जीतेंद्र सिंह

This oppn protest is against 125 crore people of the country who have whole heartedly supported #DeMonetisation : Jitendra Singh,MoS,PMO pic.twitter.com/PgnHq7NgJC

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

# राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक शुरू, संसद के दोनों सदनों में पार्टी की रणनीति पर चर्चा

Delhi: Rahul Gandhi chairs strategy meeting of Congress Lok Sabha MPs

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

# विपक्षी दलों की बैठक खत्म, कालेधन पर विपक्ष के खिलाफ दिये बयान पर प्रधानमंत्री पर माफी मांगने का दबाव बनाने की रणनीति हुई तय 

Opposition meeting ends, parties to demand apology from PM for his remarks against opposition #DeMonetisation : Sources

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

# विपक्ष को चर्चा करनी चाहिये वे भाग क्यों रहे हैं बहस से: अनंत कुमार

Opposition should debate in both houses of the parliament, we are ready.Why are they running away?: Ananth Kumar #DeMonetisation pic.twitter.com/PFXAy3l4LK

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

# संसद में गतिरोध को देखते हुए पीएम ने वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

PM Modi to meet senior ministers in Parliament at 10.30 am #wintersession

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

शुक्रवार को विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान पर उनसे सदन से माफी मांगने की मांग कर रहा था। प्रधानमंत्री ने एक रैली में कहा था कि विपक्ष के विरोध की आलोचना की थी। जिस पर सभी विपक्षी दलों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और एक तरह से उन्होंने कहा है कि विपक्ष कालेधन को समर्थन कर रहा है।

Meeting of Opposition parties underway in Parliament #DeMonetisation #wintersession pic.twitter.com/SnxvS1jtGC

— ANI (@ANI_news) November 28, 2016

सोमवार को विपक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद और विरोध प्रदर्शन का भी आह्मवान किया है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हो सकती है।