.

जम्मू-कश्मीर के केजी और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान दाग रहा है मोर्टार, सेना दे रही जवाब

जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक हथियार भी बरामद किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jun 2017, 11:31:38 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने हेवी मोर्टार से फायरिंग करते हुए नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया है।

सेना पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

इससे पहले राज्य के तीन इलाकों में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकामयाब करते हुए 13 आतंकवादियों को मार गिराया है। 

सेना के तरफ से जारी बयान के मुताबिक 96 घंटे से राज्य के तीन जिलों में चल रहे ऑपरेशन में पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। आर्मी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ऑपरेशन अभी चालू है। 

एक अधिकारी ने कहा, 'घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। इसमें कई आतंकवादी मारे गए। अन्य आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।'

 वहीं, जम्मू और कश्मीर में लाल चौक में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सुरक्षा बलों का जांच अभियान चल रहा है। इससे जुड़ी जानकारी अभी और आनी बाकी है। 

इधर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सेना का संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इस बीच शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दूसरे हमले में सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर आंतकियों ने हमला किया जिसमें 1 नागरिक घायल हो गया था। 

J&K: Speculative Cordon and Search Operation (CASO) launched by Special Operation Group & security forces in Lal Chowk. More details awaited pic.twitter.com/ZYG00loYAK

— ANI (@ANI_news) June 10, 2017

इस हमले में सुरक्षा बलों की गाड़ी के आगे चल रही एक कार निशाना बन गई और उसमें सवार एक नागरिक की जान चली गई। हमले में इस्तेमाल गोला-बारुद मौके से मिल गए हैं।

वहीं, दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ ने सर्च के दौरान एक जिंदा बम बरामद किया है। इन घटनाओं की और जानकारी मिलना अभी बाकी है। 

इससे पहले शुक्रवार को सेना ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद आंतकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के पास पुलिस लाइन पर ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। 

चैंपियन ट्रॉफी: इन 5 बातों पर दिया ध्यान तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत पक्की

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें