.

एनडी तिवारी के निधन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने कही यह बात

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक जताया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Oct 2018, 07:04:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी. तिवारी का गुरुवार को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी बाद निधन हो गया. तिवारी 93 साल के थे. वृद्धावस्था और गुर्दे की समस्याओं से जूझ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री का साकेत के मैक्स अस्पताल में गुरुवार को दोपहर तीन बजे निधन हुआ. दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहने वाले पहले भारतीय तिवारी जुलाई से अस्पताल के इंटेसिंव केयर यूनिट (आईसीयू) में थे. 

तिवारी के निधन के बाद राजनीतिक हस्तियों द्वारा संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम को याद करते हुए उनके प्रशासनिक स्किल को महत्ता दी और उन्हें एक बड़ा नेता बताया. पीएम मोदी ने ट्वीटर पेज पर लिखा, 'श्री एनडी तिवारी जी के मौत से बेहद आहत हूं. एक बड़ा नेता जो अपनी प्रशासनिक उपलब्धियों के वजह से जाने जाते थे. उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के औद्योगिक विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.  मेरी संवेदना.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडी तिवारी के निधन पर दुख ज़ाहिर करते हुए लिखा, 'एनडी तिवारी के निधन की ख़बर सुनकर काफी दुख हुआ। एनडी तिवारी जी कांग्रेस परिवार के एक महत्वपूर्ण और शानदार शख़्सियत थे जिनकी तारीफ दूसरे पार्टी के लोग भी करते हैं। इस दुखद समय में मैं उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। ऊं शांति।'  

I’m sorry to hear about the passing of Shri N D Tiwari ji an important and illustrious member of the Congress family, who was respected and admired across party lines. My condolences to his family in their time of grief.

Om Shanti.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 18, 2018

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वरिष्ठ राजनेता नारायण दत्त तिवारी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया था. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.' 

वरिष्ठ राजनेता श्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. तिवारी जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया, वह तीन बार उत्तर प्रदेश के और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.

— Amit Shah (@AmitShah) October 18, 2018

शाह ने संवेदना व्यक्त करते हुए आगे लिखा, मैं नारायण दत्त तिवारी जी के परिवार व प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति शांति शांति.

वहीं कांग्रेस ने एनडी तिवारी को याद करते हुए लिखा, 'आज हमलोग हमारे एक मजबूत नेता के जाने का मातम मना रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।' 

Today we mourn the loss of one of our strongest leaders. Our thoughts & prayers are with the family & friends of ND Tiwari. pic.twitter.com/LP7MNUOJcX

— Congress (@INCIndia) October 18, 2018

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक ज़ाहिर करते हुए कहा, 'मैं यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं.'

I am saddened by the untimely demise of former UP and Uttarakhand Chief Minister ND Tiwari. I offer my deepest condolences to his family and pray that his soul rests in peace. He will always be remembered as an able administrator: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/YjLhpnlSDK

— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2018

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक जताया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं. ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं.'

रावत ने कहा, 'तिवारी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. विरोधी दल में होने के बावजूद उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर रहकर सदैव अपना स्नेह बनाए रखा. तिवारी के जाने से भारत की राजनीति में जो शून्य उभरा है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है. तिवारी देश के वित्तमंत्री, उद्योग मंत्री और विदेश मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.'

तिवारी जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, विरोधी दल में होने के बावजूद उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर रहकर सदैव अपना स्नेह बनाये रखा.

— त्रिवेंद्र सिंह रावत (@tsrawatbjp) October 18, 2018

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक जताया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'उनके चाहने वालों और परिवार के सदस्यों के साथ मेरी संवेदना हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

My deepest condolences on the passing away of veteran Congress leader, Former Union Minister, Former Chief Minister of Uttar Pradesh & Uttarakhand, Shri N D Tiwari ji.

My thoughts and payers are with his followers and family members.

May his soul rest in peace. pic.twitter.com/JXhXF134kI

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 18, 2018

एनडी तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है. उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. एनडी तिवारी बीते एक साल से बीमार चल रहे थे. वह तीन बार उत्तरप्रदेश और एक बार उत्तराखंड के सीएम रहे. वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं.

और पढ़ें- जानें एनडी तिवारी के जीवन के अनसुने किस्से, ऐसा था जिंदगी का सफर

इसके अलावा वह केंद्र में वित्त और विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. एनडी तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था और संयोगवश उनका निधन  भी 18 अक्टूबर को ही हुआ है. वह इकलौते  ऐसे शख्स थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहें हैं.