.

Mizoram Poll: मिजोरम में दोपहर बाद 3 बजे तक 67 फीसद मतदान

मिज़ोरम में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि आज मध्यप्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए और मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Nov 2018, 08:05:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश और मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. मिज़ोरम में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जबकि  मध्यप्रदेश में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. हालांकि मध्यप्रदेश के तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. बता दें कि आज मध्यप्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए और मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने मंगलवार को कहा,‘28 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान होगा.

227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.’

16:03 (IST)

मिजोरम में मतदाताओं ने भारी उत्‍साह दिखाया है. वोटरों ने दोपहर बाद 3 बजे तक 67 फीसद मतदान किया है. 

14:09 (IST)
13:42 (IST)

भारत के पूर्वोत्‍तर के राज्‍य मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव में दोपहर बाद 1 बजे तक 49 फीसद मतदान दर्ज किया गया. 

12:19 (IST)

राज्‍य में सुबह 11 बजे तक 29 फीसद लोगों ने मतदान किया है.

11:11 (IST)

चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश म्यामां तथा बांग्लादेश और पड़ोसी राज्य त्रिपुरा, असम तथा मणिपुर से लगने वाली सीमाओं को रविवार से सील कर दिया गया है.

11:11 (IST)

सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं जबकि बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

 

11:11 (IST)

प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है, जहां महिला कर्मियों को ही तैनात किया गया है. इन मतदान केन्द्रों का नाम ‘डिंगडी’ (जो कि एक फूल है) रखा गया है.

 

11:11 (IST)

चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं.

 

11:11 (IST)

चुनाव आयोग ने राज्य में कुल 1179 मत केन्द्रों में से 47 को ‘संवेदनशील’ और कई को ’अतिसंवेदनशील’ करार दिया है.

 

11:11 (IST)

मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को अंतरराज्यीय सीमा से 500 मीटर तक चलना पड़ा.

 

11:11 (IST)

इस बीच, उत्तरी त्रिपुरा जिले के छह राहत शिविरों से ब्रू मतदाता मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर स्थित कन्ह्मुं गांव पहुंचे, जहां सुबह छह बजे 15 अस्थायी मतदान केंद्र बनाए गए थे.

 

11:11 (IST)

ज़ोरामथांगा आइजोल नार्थ दो निर्वाचन क्षेत्र में राम्ह्लूं मतदान केन्द्र पर वोट देने पहुंचे

 

11:11 (IST)

पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख ज़ोरामथांगा भी सुबह सात बजे वोट डालने पहुंचे

 

11:10 (IST)

मिजोरम में कुल 7,70,395 मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3,94,897 है. कुल 209 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें केवल 15 महिलाएं हैं. राज्य में सुबह-सुबह कई मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतारें नजर आईं.

 

11:10 (IST)

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया. राज्य में जहां एक ओर मुख्यमंत्री ललथनहवला तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटे हैं वहीं बीजेपी की कोशिश पूर्वोत्तर में कांग्रेस को उसके आखिरी गढ़ से उखाड़ फेंकने की है. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चलेगा.

 

09:28 (IST)

सुबह 9 बजे तक मिजोरम में 15 फीसद मतदान हुआ है

08:30 (IST)

चुनाव मैदान में 2,899 उम्मीदवार हैं, जिनमें पुरूष प्रत्याशी 2,644, महिला प्रत्याशी 250 और अन्य प्रत्याशी पांच हैं.

08:30 (IST)

इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,63,1300 महिला मतदाताओं की संख्या 2,41,30,390 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,389 है.

 

08:30 (IST)

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 5,04,33079 मतदाता राज्य के 65,367 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट से मतदान करेंगे.

 

08:30 (IST)

राज्य के नक्सल प्रभावित तीन मतदान केंद्रों परसवाड़ा, लॉजी और बैहर में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हो गई जबकि शेष 227 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान चलेगा जबकि अन्य केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी.

 

08:30 (IST)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. इस चुनाव में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहेल ही मतदाताओं की कतारें देखी गईं.

08:07 (IST)

भोपाल में 227 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम तीन बजे तक होगा मतदान जबकि अन्य तीन सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. 

08:04 (IST)

मिज़ोरम मे सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, शाम 4 बजे तक होगा मतदान.