.

केरल में बाढ़ से त्राहि-त्राहि, मृतकों की संख्या 370 पहुंची, कई राज्यों ने किया मदद का ऐलान

केरल में 1924 के बाद आई सबसे भयानक बाढ़ से पैदा हुई भीषण त्रासदी से राज्य में जान -माल का भारी नुकसान हुआ है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Aug 2018, 11:49:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

केरल में 1924 के बाद आई सबसे भयानक बाढ़ से पैदा हुई भीषण त्रासदी से राज्य में जान -माल का भारी नुकसान हुआ है। इस भीषण त्रासदी में कई लोग अपनों से बिछुड़ चुके है तो वहीं दूसरी ओर तबाही के सैलाब ने आशियानों को उजाड़ दिया है। केरल में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में बचाव कार्य जारी है। देश से लेकर विदेश तक लोग बाढ़ग्रस्त केरल के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। बाढ़ में फंसे लोगों के लिए राहत समाग्री पहुंचाई जा रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को कहा कि राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ से बेघर हुए कुल 846,680 लोग 3,734 शिविरों में रह रहे हैं और बचाव अभियान का अंतिम चरण चल रहा है। बाढ़ प्रभावित जगह जहां लोग पिछले तीन दिनों से खाने या पानी के बिना फंसे हुए हैं, उनमें चेंगन्नूर, पांडलम, तिरुवल्ला और पथानामथिट्टा जिले के कई इलाके, एर्नाकुलम में अलुवा, अंगमाली और पारावुर में शामिल हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाढ़ के संकट से जूझ रहे केरल के लोगों द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना की

केरल बाढ़ अपडेट्स 

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए कानपुर में लोगों ने हवन किया

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कल 60 टन आपातकालीन दवाएं भेजेगा। कल  केरल तक  8 लाख लीटर पानी जहाज और 14 लाख लीटर पानी विशेष ट्रेन के जरिये पहुंचाया जाएगा: भारत सरकार

# त्रिवेंद्रम और एर्नाकुलम से कल कोलकाता के लिए दो विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। कल से कोच्चि नेवल बेस से कमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी: भारत सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने आज केरल में 30 टन राहत सामग्री भेजी है। राहत सामग्री में खाद्य पैकेट, कंबल, सैनिटरी नैपकिन और अन्य आवश्यक वस्तुओं शामिल है।

#Maharashtra govt has sent 30 tonnes of relief material to Kerala,today. 5 tonnes more to be sent tomorrow. 6.5 tonnes of relief material was sent y'day. Relief material includes ready to eat food packets,dry grains, blankets, sanitary napkins&other essential items. #KeralaFloods pic.twitter.com/XZLs45PIFR

— ANI (@ANI) August 19, 2018

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 50,000 मिलियन टन (एमटी) अनाज प्रदान किया है: भारत सरकार

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने केरल में केरोसिन के 9,300 किलोलीटर उपलब्ध कराए हैं। केरोसिन के अतिरिक्त 12,000 किलो लीटर आवंटित किए जाएंगे।

केरल बाढ़ में फंसे 38,000 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 23,000 लोगों को चिकित्सकीय सहायता दी गई है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा 3,00,000 खाद्य पैकेट सप्लाई किये गए है।

More than 38,000 people rescued and evacuated from the flood-affected areas in Kerala. Medical aid has been provided to over 23,000 people. 3,00,000 food packets have been supplied by the Food Processing Ministry: Government of India #KeralaFloods pic.twitter.com/8vshRFGmLp

— ANI (@ANI) August 19, 2018

# सेवा भारती , सीपीआई (एम) काड्र्स खाद्य समाग्री बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए पहुंचा रहे हैं

Seva Bharati, a unit of RSS (pic 1), and CPI(M) cadres (pic 2) have been carrying out rescue and relief operations across the state of Kerala. #KeralaFloods pic.twitter.com/y6Ln8V42Vl

— ANI (@ANI) August 19, 2018

Kerala: CPI(M) cadres, along with Nemmara MLA K Babu, are carrying out rescue and relief operations in Palakkad. #KeralaFloods pic.twitter.com/QUnfmDEIRB

— ANI (@ANI) August 19, 2018

# ओडिशा ने केरल में बाढ़ से पीड़ित लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 244 प्रशिक्षित अग्नि सेवा कार्मिक, 65 रेस्क्यू नौकाएं और अन्य सामान को भेजा है।

244 Fire Service Personnel trained in rescue ops with 65 rescue boats&other equipment have been sent from Odisha to Kerala to help in rescue ops. Odisha CM directed Odisha Relief Commissioner to extend all help to people from the state stranded in Kerala #KeralaFloods (file pic) pic.twitter.com/oLsCWkvyM4

— ANI (@ANI) August 19, 2018

# ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ की मदद का किया ऐलान

# आईएनएस मैसूर से बाढ़ग्रस्त राज्य के लिए राहत समाग्री पहुंचे है। लोगों के लिए पीने की पानी और सब्जियां पहुंचे जा रही है।

Relief material for the flood affected Kerala being loaded on INS Mysore at Mumbai. #KeralaFloods pic.twitter.com/3hvMaDEHjj

— ANI (@ANI) August 19, 2018

# छत्तीसगढ़ सरकार केरल को देगी 10 करोड़ रुपये

#  बंगाल सरकार ने केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की

# मध्य प्रदेश सरकार ने भी 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया

# राजस्थान ने 10 करोड़ की मदद की घोषणा की, एसडीआरएफ के 27 सदस्यीय दलराहत कार्य के लिए केरल रवाना 

# केरल के पलक्कड़ में बारिश के कारण भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई है। रास्ते से पत्थरों को मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है।

Palakkad: Massive landslides have occurred at Nelliyampathy hill roads. Road clearing operations underway #Kerala pic.twitter.com/RQv8VqALWv

— ANI (@ANI) August 19, 2018

# अगले पांच दिनों में केरल को भारिश बारिश से राहत मिलने की सम्भावना है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के आसार नहीं है और धीरे-धीरे बारिश कम होती जाएगी।

It is expected that for the next 5 days there won't be heavy rainfall in Kerala, rainfall will gradually decrease over the state: Mrutyunjay Mohapatra, India Meteorological Department #KeralaFloods pic.twitter.com/k6uihr8hEO

— ANI (@ANI) August 19, 2018


# बाढ़ के पानी को रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स टीम अस्थायी पुल का निर्माण कर रही है। इडुक्की बांध के द्वार खुलने के बाढ़ खेतों , सड़कों को काफी नुकसान हुआ है।

Palakkad: Temporary bridge is being built by Rapid Action Force(RAF) in Erumachery to block flooding water. Dy Commandant,RAF Coimbatore,says,"After dam gates were opened,overflowing water damaged roads in area & entered paddy fields. Bridge will stop the overflow.' #KeralaFloods pic.twitter.com/mUxyv4Hfsd

— ANI (@ANI) August 19, 2018

घरेलू विमान सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा 26 अगस्त तक कोच्चि की अपनी सभी उड़ानों का संचालन तिरुवनंतपुरम से करेगी। केरल में आई बाढ़ की त्रासदी के बाद कोच्चि हवाई अड्डे को 26 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। विस्तारा 16 अगस्त से ही कोच्चि की अपनी सभी उड़ानों का संचालन तिरुवनंतरपुरम से कर रही है। विस्तारा ने कहा कि दिल्ली इकोनॉमी क्लास के लिए दिल्ली का विमान टिकट का किराया 10,000 रुपये और चेन्नई के लिए 7,500 रुपये रखा गया है।