.

दिल्ली: टाइम्स बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 31 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Feb 2017, 08:31:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई। न्यूज़ एजेंसी के एएनआई के मुताबिक ये आग रविवार दोपहर लगी, जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया।

घटना की ख़बर मिलते ही दमकल विभाग ने अपनी चार गाड़ियां मौके पर भेज दी थी। लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल 20 दमकल को भेज दिया है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाडियां मौजूद हैं जिनकी मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है।

 

#UPDATE A total of 20 fire tenders have reached Times of India building at Bahadur Shah Zafar Marg in Delhi. pic.twitter.com/ND6FkcWfAj

— ANI (@ANI_news) February 26, 2017

दमकल विभाग के अधिकारी विपिन केंटल (चीफ फॉयर ऑफिसर (वेस्ट)) के मुताबिक़ शाम करीब पौने पांच बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 31 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। अच्छी बात ये रही कि मौका रहते ही सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।

31 fire engines operating. Fire fighting operations on; no casualties reported: Chief Fire Officer (West) Vipin Kental on TOI building fire pic.twitter.com/M20kBit9Cq

— ANI (@ANI_news) February 26, 2017