.

कपिल मिश्रा को 'शिखंडी' बना AAP के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है बीजेपी: संजय सिंह

कपिल मिश्रा ने कहा है कि आज के खुलासे से केजरीवाल और आप के कई नेताओं की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 May 2017, 04:47:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

कपिल मिश्रा के केजरीवाल पर लगाए भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है। पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कपिल मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो बीजेपी चुप रहती है।' उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में व्यापम इतना बड़ा घोटाला होता है लेकिन बीजेपी उस पर कुछ नहीं बोलती है। संजय सिंह ने बीजेपी पर व्यंग करते हुए कहा, 'बीजेपी जब भ्रष्टाचार की बात करती है तो लगता है गब्बर सिंह अहिंसा पर प्रवचन दे रहा है।'

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हवाला, काले धन को सफेद करना और चुनाव आयोग से कई अहम जानकारियां छिपाने का बड़ा आरोप लगाया।मिश्रा ने कहा कि उनके पास केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का सबूत है, जिसे वह सोमवार को सीबीआई के समक्ष रखेंगे। कपिल मिश्रा ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कई दस्तावेज भी सार्वजनिक किए।

कपिल मिश्रा के भूख हड़ताल का आज पांचवां दिन था। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा फर्जी चेक दिखाते हुए अचानक बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Live Update:

  • छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो बीजेपी चुप रहती है।
  • भ्रष्टाचार के मामले में व्यापम इतना बड़ा घोटाला होता है लेकिन बीजेपी उसपर कुछ नहीं बोलती है।
  • बीजेपी जब भ्रष्ट्राचार की बात करती है तो लगता है गब्बर सिंह अहिंसा पर प्रवचन दे रहा है: संजय सिंह
  • भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है: संजय सिंह
  • जो भाषा बीजेपी बोलती है वही भाषा कपिल मिश्रा बोल रहे हैं: संजय सिंह
  • आम आदमी पार्टी ने सभी नियम कानून का हमेशा पालन किया है: संजय सिंह
  • आम आदमी पार्टी कपिल मिश्रा के आरोपों पर जवाब दे रही है
  • तबीयत बिगड़ने के बाद कपिल मिश्रा को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • कपिल मिश्रा को ऐंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है
  • कपिल मिश्रा बोलते-बोलते बेहोश हो गए: कपिल मिश्रा
  • कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को कुर्सी छोड़कर आरोपों का सामने करने की चुनौती दी: कपिल मिश्रा
  • अरविंद केजरीवाल मैं तुम्हारा कॉलर पकड़कर तुम्हें कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ जेल लेकर जाउंगा: कपिल मिश्रा
  • फर्जी कंपनियों से चंदा लेकर फर्जी कंपनियों के लिए ही केजरीवाल काम किया करते थे: कपिल मिश्रा
  • हवाला के जरिए केजरीवाल पैसों का हेरफेर करते थे: कपिल मिश्रा
  • अरविंद केजरीवाल चंदे के पैसों का हेरफेर किया करते थे: कपिल मिश्रा
  • केजरीवाल की जानकारी में सारा फर्जीवाड़ा हुआ है: कपिल मिश्रा
  • 35-35 करोड़ रुपये का फर्जी कंपनियों ने चेक दिया जो पहले भी पार्टी को चंदा दे चुकी है: कपिल मिश्रा
  • 50 लाख रुपये का ब्लैंक चेक फर्जी कंपनी ने रात 12 बजे आम आदमी पार्टी को दिया: कपिल मिश्रा
  • बेंगलूरु की प्रिया बंसल ने 90 लाख रुपये पार्टी को दान में दिया है, हर बार पांच लाख रुपये दिए गए हैं। लेकिन उन्होंने इनकम टैक्स चार हजार का भरा है
  • एक करोड़ 10 लाख रुपये से ज्यादा चंदा एक ही आदमी आम आदमी पार्टी को बार-बार दे रहा है: कपिल मिश्रा
  • पार्टी के राष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष राघव चड्ढा विदेश में कहां-कहां गए इस बात की जानकारी सार्वजनिक क्यो नहीं की जाती: कपिल मिश्रा
  • आम आदमी पार्टी ने चंदे की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई: कपिल मिश्रा
  • फर्जी कंपनियों के चार डायरेक्टरों का एक ही पता है जो लक्ष्मी नगर में है: कपिल मिश्रा
  • दीपक अग्रवाल फर्जी कंपनियों के डायरेक्टर थे, उन्ही की मदद से शिवचरण गोयल फर्जी कंपनियों को चलाया करते थे: कपिल मिश्रा
  • विधायक शिवचरण गोयल की मदद से केजरीवाल ये फर्जी कंपनियां चलाया करते थे: कपिल मिश्रा
  • ज्यादातर फर्जी कंपनियों का चार्टर एकाउंटेंट एक ही शख्स था जिसको ईडी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी हैं: कपिल मिश्रा 
  • रात के 12 बजे एक साथ सारी फर्जी कंपनियों ने आम आदमी पार्टी को चंदा दिया। ये हवाला का धंधा था: कपिल मिश्रा
  • दिल्ली में एक्सिस बैंक के जिस शाखा में नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने के आरोप लगे थे उसी कंपनी में चंदा का पैसा भेजा गया: कपिल मिश्रा
  • 16 फर्जी कंपनियों ने एक साथ आम आदमी पार्टी के खाते में पैसे भेजे: कपिल मिश्रा
  • केजरीवाल के साथ रहने वाले लोगों की ये फर्जी कंपनियां थी: कपिल मिश्रा
  • 4 फर्जी कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद किया जा रहा है: कपिल मिश्रा
  • 3 साल तक लगातार काले धन को चंदे के रूप में सफेद किया गया। इसी पैसे से कुछ नेताओं ने विदेश दौरे गिए: कपिल मिश्रा
  • 2014-15 में भी चंदे से जुड़ी गलत जानकारी दी गई। 65 करोड़ रुपये जमा थे जबकि जानकारी सिर्फ 32 करोड़ रुपये की दी गई: कपिल मिश्रा
  • बैंक में करीब 45 करोड़ रुपये थे लेकिन वेबसाइट पर और कार्यकर्ताओं को कहा गया सिर्फ 20 करोड़ में चुनाव लड़ने हैं: कपिल मिश्रा
  • चंदे को लेकर चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी गई: कपिल मिश्रा
  • वीडियो में केजरीवाल को गलत चंदा ना लेने की बात कर रहे हैं और इसमें पूरी ईमानदारी रखने की बात कर रहे हैं
  • कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल का पार्टी फंडिंग को लेकर पुराना वीडियो दिखा रहे हैं
  • मोहल्ला क्लीनिक में घोटाले हुए हैं : कपिल मिश्रा
  • इन्ही मामलों में केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में एफआईआर दर्ज करवाउंगा: कपिल मिश्रा
  • फर्जी लोगों से पार्टी को फंडिंग कराई गई, कालेधन को सफेद किया गया: कपिल मिश्रा
  • अरविंद केजरीवाल ने हवाला, नकली कंपनी बनाने जैसे कई काले काम किए: कपिल मिश्रा
  • आम आदमी पार्टी के नेताओं के विदेश दौरों पर खुलासा करूंगा: कपिल मिश्रा
  • कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।
  • मिश्रा ने ट्विट कर कहा देश के सामने कुछ सच रखने जा रहा हूं।
  • घर के बाहर लगवाया प्रोजेक्टर
  • कपिल मिश्रा के अनशन का आज पांचवां दिन
  • थोड़ी देर में बड़ा खुलासा करेंगे कपिल मिश्रा

ये भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का आरोप, नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद कर रही थी AAP, केजरीवाल के करीबी नेताओं की कंपनियों से हुआ पूरा खेल

ये भी पढें: कपिल मिश्रा का आरोप: फर्जी कंपनियां बनाकर AAP ने काले धन को सफेद किया, चंदे की रकम में की गई हेरा-फेरी

 आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें