.

बिहार: सीट बंटवारे के लिए 'डिनर डिप्लोमेसी', नीतीश के घर पहुंचे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह नीतीश कुमार से मिलने और 2019 लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए पटना पहुंच गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jul 2018, 11:51:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह नीतीश कुमार से मिलने और 2019 लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर मंथन करने के लिए पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह सीधे नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में उनके स्वागत के लिए पटना को झंडे और बैनरों से पाट रखा है।

संभवना जताई जा रही है कि बीजेपी के सत्ता में वापसी के बाद शाह की इस बिहार यात्रा के दौरान न केवल नीतीश के (जेडीयू) से सीट बंटवारे पर चर्चा होगी बल्कि लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।

Live Updates

# नीतीश के घर पहुंचे अमित शाह, साथ करेंगे डिनर।

# एनडीए बिहार की 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगा: अमित शाह

# नीतीश कुमार से गठबंधन नहीं टूटेगा: अमित शाह

# नीतीश कुमार से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद

Patna: BJP President Amit Shah meets Bihar Chief Minister Nitish Kumar. Deputy CM Sushil Modi also present pic.twitter.com/byxP745c3A

— ANI (@ANI) July 12, 2018

# पटना पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया अमित शाह का स्वागत

# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुंचे, सीएम नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात

#Bihar: BJP President Amit Shah arrives in Patna to meet Bihar Chief Minister Nitish Kumar. pic.twitter.com/6xkqmsk2hg

— ANI (@ANI) July 12, 2018

नीतीश और शाह की मुलाकात को बिहार की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है। शाह के इस दौरे पर न सिर्फ सत्ता पक्ष के नेता नजर बनाए हुए हैं। बल्कि विपक्ष भी इन नेताओं के मुलाकात पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं।

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। उस समय जेडीयू बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी लेकिन अब बीजेपी के साथ सरकार में है।

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी और उसे मात्र दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था जबकि बीजेपी को बिहार की 40 में से 22 सीटें मिली थीं।

वहीं, सहयोगी दलों लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) को क्रमश: छह और तीन सीटें मिली थीं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आरएलएसपी ने भी अधिक सीट पर दावेदारी कर रखी है।

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि सीट बंटवारा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल सभी दलों के जब दिल मिल गए हैं, तो सीट भी समय आने पर बंट जाएगा।

इधर, विपक्ष भी शाह के दौरे पर पैनी नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि आरजेडी-आरएलएसपी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को कई मौके पर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे चुका है।

एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर संभावित झगड़े को लेकर राजद, कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं। आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भविष्यवाणी भी कर दी है कि एलजेपी और आरएलएसपी दोनों महागठबंधन में शामिल होने वाले हैं। बातचीत हो चुकी है।

हालांकि, रघुवंश के बयान को पासवान ने खारिज कर दिया है। ऐसे में तय है कि एनडीए में सीट बंटवारे के तय फॉमूर्ले से नाराज दल नए ठिकाने खोजेंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें