Advertisment

Fani Cyclone LIVE: ओडिशा में 'फानी' तूफान के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त, जानें अब तक की बड़ी बातें

शुक्रवार को चक्रवाती तूफान 'फानी' ओडिशा के 15 जिलों में 10 हजार से ज्यादा गांवों और 52 कस्बों पर है तूफान का कहर

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Fani Cyclone LIVE: ओडिशा में 'फानी' तूफान के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त, जानें अब तक की बड़ी बातें

'फानी' से ओडिशा में 8 लोगों की मौत

बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'फानी' आंध्र प्रदेश ओडीशा में पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान के तांडव ने ओडिशा में अब तक 5 लोगों की जान ले ली है. आंध्र प्रदेश में 'फानी' तूफान की दस्तक के साथ भारी बारिश भी हो रही है. हालांकि तूफान आने से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया था. ओडिशा के 15 जिलों में 10 हजार से ज्यादा गांवों और 52 कस्बों पर तूफान अपना कहर बरपा रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 5 मई तक तूफान का असर ख़त्म हो जाएगा, आज की वॉर्निंग ईशू कर दी गई है, करीब 200 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है कल तूफान बंगाल पहुंच जाएगा और पूर्वोत्तर के कई राज्यों के ऊपर रहेगा  इस तूफान से ओडिशा में 12 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं. तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की 81 टीमों को तैनात कर दिया गया है. इनमें 4000 से भी ज्यादा जवान हैं जो बेहद खतरनाक परिस्थितियों से भी निपटने की क्षमता रखते हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

imd Foni Cyclone weather report Faini Cyclone Status Cyclone F Odisha weather Foni Fain Cyclone Fani Cyclone Cyclone In Odisha Cyclone In Odisha 2019 odisha Fani cyclone Cyclone Fani Cyclone Fani Update Phani Cyclone Faini Cyclone Update
Advertisment
Advertisment