.

पीएम मोदी ने कहा- काशी की धार्मिक पहचान बाबा विश्वनाथ से और औद्योगिक पहचान DLW से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वाराणसी जाएंगे। दोनों नेता गंगा में नौका विहार भी करेंगे साथ ही कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Mar 2018, 07:48:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी का यहां स्वागत किया। मोदी ने विशेष फॉल्कन विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे मैक्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जन प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मोदी विदेशी गणमान्य हस्तियों के यहां पहुंचने से पहले भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से हवाईअड्डे पहुंचे थे। 

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "इस वजह से वाराणासी से मुंबई जाने वाले इंडिगो के विमान को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।"

इसके बाद मोदी और मैक्रों हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के दादरकलां पहुंचे, जहां दोनों ने संयुक्त रूप से सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। इस संयंत्र का निर्माण फ्रांस की कंपनी की मदद से किया गया है। 

Live Update-

# पीएम मोदी ने कहा-काशी की धार्मिक पहचान बाबा विश्वनाथ से है और औधोगिक पहचान DLW से होगी

#सौर ऊर्जा अभियान शुरू करने में भारत का बड़ा योगदान हैः पीएम मोदी

# पीएम मोदी ने कहा-नौजवानों से आग्रह करता हूं कि इनोवेशन की स्पर्धा करें और ऐसी तकनीक विकसित करें कि माताओं बहनों को घर में चूल्हा न फूंकना पड़े और सूर्य देवता से खाना पक जाए

# प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के डीएलडब्ल्यू ग्राउंड में एक प्रदर्शनी का दौरा किया। यहां वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम के साथ यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित हैं।

# इमैनुएल मैक्रों और नरेन्द्र मोदी वाराणसी में दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का निरीक्षण किया।

# काशी में करीब साढ़े पांच घंटे रहेंगे दोनों नेता

# पीएम मोदी ने दी काशी को 15 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात

# वाराणसी में अस्सी घाट पर दोनों नेताओं ने शुरू किया नौका विहार

Varanasi: PM Narendra Modi and French President #EmmanuelMacron on a boat ride at the Assi Ghat. pic.twitter.com/lqcZUc3rVc

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018

# दोनों नेताओं का वाराणसी में हुआ भव्य स्वागत

# पीएम नरेंद्र मोदी और मैक्रों वाराणसी पहुंचे

# पीएम मोदी और फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पहुंचे वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में

Prime Minister Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron arrive at Deen Dayal Upadhyay Hastkala Sankul in Bada Lalpur, Varanasi. pic.twitter.com/M5x3onIuem

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल राष्ट्रपति ने किया यूपी के सबसे बड़े पॉवर प्लांट का उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron inaugurate the Solar Power Plant in Mirzapur. pic.twitter.com/DVFy3BoPRa

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018

# पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ मिर्जापुर पहुंचे, करेंगे सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron arrive at #Mirzapur. They will inaugurate a Solar Power Plant here. pic.twitter.com/rTK3XpiLSr

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018

# पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

# मिर्जापुर के सोलर पॉवर प्लांट में भी तैयारियां पूरी, आज पीएम और इमैनुअल करेंगे उद्घाटन।

Mirzapur: Visuals from the Solar Power Plant which will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi and President of France #EmmanuelMacron today. #UttarPradesh pic.twitter.com/mcW04O8JMi

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018

# पीएम मोदी और फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के दौरे के पहले वाराणसी में भव्य स्वागत की तैयारी।

Visuals of preparations ahead of PM Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron's visit to Varanasi. Both the leaders will visit Assi Ghat & Dashashwamedh Ghat. pic.twitter.com/k31gyWXHFG

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018

इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे और फिर अस्सी घाट के साथ दशाश्वमेध घाट तक नौका विहार करेंगे।

और पढ़ें: भारत-फ्रांस ने किया 14 समझौतों पर हस्ताक्षर, रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सहयोग पर ज़ोर

जानकारी के अनुसार नौका विहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैक्रों के सम्मान में भोज देंगे। मैक्रों इसके बाद वापस बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे और पीएम मोदी पुलिस लाइन जाएंगे।

पीएम मोदी दोपहर को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन जाकर पटना जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 4 दिनों के भारत दौरे पर हैं। मैक्रों शुक्रवार को देर रात एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और वहां जाकर पीएम मोदी ने खुद उनका स्वागत किया था।

और पढ़ें: हिंद महासागर में चीन का दबदबा घटाने के लिए साथ काम करेंगे भारत-फ्रांस