.

2022 तक सबके पास होगा अपना घर, विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर गांव में शौचालय की नींव रखी साथ ही पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Sep 2017, 11:11:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय वाराणसी दौरे का आज अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर गांव में शौचालय की नींव रखी साथ ही पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की।

पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी पशुओं के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं। दौरे के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। 

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17 योजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले 300 करोड़ रुपये की लागत से बने दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर का उद्घाटन किया। 

इसके अलावा उन्होंने वाराणसी-वडोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

LIVE UPDATES:

# कालाधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई, विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य-पीएम मोदी

# स्वच्छता हमारे स्वाभाव में होना चाहिए, स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा- पीएम मोदी

'Swachhta' has to become 'Swabhav',its our collective responsibility. A cleaner India will also be a healthier India: PM Modi

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017

# अखिलेश सरकार ने बेघर लोगों की लिस्ट नहीं दी- पीएम मोदी

# गरीब परिवार को घर देने का बीड़ा उठाया है- पीएम मोदी

# 2022 तक अपने घर का सपना साकार करना है-  पीएम मोदी

# 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध- पीएम मोदी

# स्वच्छता हमारे आरोग्य के लिए बहुत ज़रुरी- पीएम मोदी

किसानों की आय में सबसे ज्यादा मदद पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन से मिलती है- पीएम मोदी

This Pashudhan mela will benefit the farmers across the state: PM Modi

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017

# दल से बढ़ा है देश- पीएम मोदी

For us country is bigger than party: PM Narendra Modi in Varanasi

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017

# हमारी प्राथमिकता वोट के आधार पर नहीं- पीएम मोदी

# दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए गुजरात सरकार के साथ मिल कर काम करेंगे- पीएम मोदी

# पशुओं के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं सीएम योगी- पीएम मोदी

# पशुधन आरोग्य मेले के लिए सीएम को बधाई- पीएम मोदी

I want to compliment Uttar Pradesh Government & especially CM Adityanath for organizing the Pashudhan Arogya Mela: PM pic.twitter.com/AtW8asHicQ

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017

# शहंशाह पुर में पीएम मोदी का जनता को संबोधन

पीएम आवास योजना के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी 

पीएम ने पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया

Varanasi: PM Narendra Modi at Pashu Arogya Mela in Shahanshahpur. He will later address the farmers. pic.twitter.com/4buMj5QXxF

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017

राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद

# पीएम ने शौचालय की नींव रखी,  गांव वालों से कर रहे हैं बात

Varanasi: PM Modi lays foundation for toilet under Swachh Bharat Abhiyan, in Shahanshahpur, CM Yogi Adityanath also present pic.twitter.com/OkyELlanJb

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017

# पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

शहंशाहपुर पहुंचें पीएम मोदी

# कुछ देर में शहंशाहपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

PM Narendra Modi to address farmers in Varanasi's
Shahanshahpur today. pic.twitter.com/TG8bkxkvAz

— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2017