.

यूपी मिशन पर मोदी LIVE: बिड़ला-अडानी की मौजूदगी में 81 परियोजनाओं की रखी नींव

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं, जहां वो आज लखनऊ में राइजिंग यूपी नाम से एक नये प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jul 2018, 02:51:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई सौगात देंगे। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी आज राइजिंग यूपी नाम के एक नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे साथ ही 60,000 करोड़ रुपये की एक अन्य परियोजनओं का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम के इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यशाला में भाग लिया।

Live Updates:

# पीएम मोदी ने कहा- उत्तर प्रदेश के एमपी के नाते भी यूपी के विकास की खबरें मुझे और खुशी देती है और मेरा दायित्व भी बनता है, यूपी के लोगों का मुझपर हक भी बनता है इसलिए मैं 2 बार, 5 बार या 15 बार आऊं मैं आप ही का हूं। आता नहीं हूं लेकिन आप ही का हूं।

# देश के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो।जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में, श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक के बीच कोई अंतर न हो- पीएम मोदी 

Former PM Atal Bihari Vajpayee keeps saying that he wants to see an India that is prosperous, capable and thoughtful, where there is no gap between villages and cities, centre and states, labour and income, and administration and citizens: PM in Lucknow pic.twitter.com/hPjynnM03E

— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2018

# दुनिया की सबसे बड़ी Manufacturing Unit की भी शुरुआत यहां हो चुकी है: PM

यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं।-मोदी

# उजाला योजना के तहत घरों में एलईडी बल्ब लगाए गए उससे 3 सालों के दौरान बिजली के बिल में करीब 50,000 करोड़ की बचत हुई है: पीएम मोदी

In past three years, Rs 50,000 cr have been saved in electricity bills because of the LED bulbs were set up in households under Ujala scheme. If I had announced a concession of this amount, 'Wah Wah Modi' would have been the headlines for a week: PM Modi in Lucknow pic.twitter.com/0pvsxWm4u1

— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2018

पीएम ने कहा- आज देश दुनिया के लिए मोबाइल Manufacturing का हब बनता जा रहा है इसकी अगुवाई उत्तर प्रदेश कर रहा है

Today the nation is becoming a hub of mobile manufacturing for the world. Uttar Pradesh is leading this manufacturing revolution. More than 50 mobile manufacturing company are working in UP & the largest mobile manufacturing unit in the world has also been established here: PM pic.twitter.com/SjntNgIA1A

— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2018

# हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार - 'सबका साथ, सबका विकास': प्रधानमंत्री 

# ये प्रोजेक्ट्स डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को नया आयाम देने की दिशा में बहुत बड़े कदम सिद्ध होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए र IT सेंटर स्थापित करना। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है: पीएम मोदी

पीएम ने कहा- हमारा संकल्प देश के करोड़ो नौजवानों से जुड़ा है।

# पिछली सरकार में पर्दे के पीछे होता था सब- पीएम मोदी

#यूपी सरकार सराहनीय फैसले ले रही है- पीएम

# उद्योगपतियों के लिए यूपी में बेहतर माहौल है- मोदी

# दफ्तरों के चक्कर लगाने के मजबूर नहीं है लोग- पीएम

# पीएम मोदी ने कहा- जमीन देने के लिए किसानों का धन्यवाद

# डिजिटल इंडिया के प्रचार में सस्ते मोबाइल का योगदान-पीएम

# चुनौती को हमने मौके में बदला- प्रधानमंत्री

# ये रिकॅार्ड सेरेमनी है- मोदी

# ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी में अकल्पनीय कार्य- पीएम मोदी

# देश सीएम चलाता है या पटवारी: मोदी

# मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि योगी सरकार ने अकल्पनीय काम किया है: प्रधानमंत्री मोदी

# पीएम ने कहा-टीम योगी ने सराहनीय काम किया। 

# यूपी ने अकल्पनीय काम किया- मोदी

# 60 हजार करोड़ का पूंजी निवेश अद्धभूत सफलता: पीएम

यूपी ने अकल्पनीय काम किया- मोदी

# 60 हजार करोड़ का पूंजी निवेश अद्धभूत सफलता: पीएम

  यूपी ने अकल्पनीय काम किया- मोदी
60 हजार करोड़ का पूंजी निवेश अद्धभूत सफलता: पीएम

# यूपी के कोने-कोने में लाएंगे परिवर्तन: पीएम

# मोदी ने कहा- सरकार हर हालात पर नजर बनाए हुए है।

बारिश के चलते कुछ हिस्सों में परेशानी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देश को आने वाले त्योहारों की दी बधाई।

 कुछ हिस्सों में बारिश से लोगों को तकलीफ-पीएम मोदी

# पीएम मोदी ने देश को आने वाले त्योहारों की दी बधाई।

# रिलायंस, WTC 10-10 हजार करोड़ रुपये करेगी निवेश।

# कार्यक्रम में देश के कई बड़े उद्योगपति भी मौजूद।

# मोदी ने 60 हजार करोड़ की 81 परियेजनाओं का शिलान्यास किया।

# पीएम मोदी ने किया 81 परियोजनाओं का शिलान्यास।

# इस मौके पर सीएम योगी,  यूपी के गवर्नर राम नाईक और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद है।

# प्रधानमंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 60,000 करोड़ रुपये की परियोजाओं का शुभारंभ करेंगे। 

Lucknow: PM Narendra Modi to launch projects worth Rs 60,000 crore at the ground-breaking ceremony. UP Governor Ram Naik, Union Home Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath also present at the event. pic.twitter.com/IhDK4ZejVC

— ANI UP (@ANINewsUP) 29 July 2018

पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ, हवाई अड्डे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत।

यह कार्यशाला स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और अमृत योजना के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजित की गई थी। इस दौरान 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

#TopStory: PM Narendra Modi to launch projects worth Rs 60,000 crore at the ground-breaking ceremony in Lucknow today. (File pic) pic.twitter.com/pb7S1otBqz

— ANI UP (@ANINewsUP) 29 July 2018

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंच गए हैं। इस दौरान देश के कई नामी-गिरामी उद्योगपति भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

आयोजन की तैयारियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमुश्त 60,228 करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शनिवार को भी लखनऊ आए थे और यहां उन्होंने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। 

शिलान्यास के बाद पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता के जीवन में बदलाव देखना जीवन को संतोष देने वाला अनुभव है।

देश भर में अपराध की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी की वजह से 'क्राइम रेट' में कमी आई है।

और पढ़ें: पाक चुनाव परिणाम पर भारत की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-पड़ोसियों के साथ शांति से रहे

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'उत्तर प्रदेश से मैं सांसद हूं। इसलिए सबसे पहले राज्य के प्रतिनिधि के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का स्वागत करता हूं। देश के गरीब, बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते हुए देखना, जीवन को संतोष देने वाला एक अनुभव है।'

मोदी ने कहा, 'यहां लगाई गई प्रदर्शनी में देशभर में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई। कुछ शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। कुछ लाभार्थियों को मकान की चाबियां भेंट की गईं। उनकी आंखों से जो विश्वास झलक रहा था, वह हम सबके लिए प्रेरणा है।'

पहले दिन पीएम मोदी  के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।

और पढ़ें: राफेल करार : राहुल ने कहा, अगले 50 सालों तक टैक्सपेयर्स को चुकाने होंगे 1 लाख करोड़ रुपए