.

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक है नोटबंदी

बैंक के बाहर नोट बदलने और जमा करने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोग कंबल और रजाई लेकर रात से ही बैंक के सामने आकर बैठ गए थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Nov 2016, 03:41:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट मे दायर चार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, नोटबंदी काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है वो सारे उपाय किये जाएँ, जिससे जनता को राहत मिल सके।

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को कहा है कि कला धन देश और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करता रहा है। नोटबंदी के बाद विभिन्न बैंकों में तकरीबन तीन लाख करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं। उम्मीद है कि दिसंबर तक 11 लाख करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।

नोटबंदी के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे दायर चार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को चीफ जस्टिस ने इस फैसले पर रोक लगाने से मना कर दिया। 

गुरूनानक जयंती की छुट्टी के बाद आज देशभर में बैंक खुल गए हैं। बैंक के बाहर नोट बदलने और जमा करने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोग कंबल और रजाई लेकर रात से ही बैंक के सामने आकर बैठ गए थे।

Queues seen last night outside ATM in Delhi's Greater Kailash. #DeMonetisation pic.twitter.com/stKtBFjoEm

— ANI (@ANI_news) November 15, 2016

People in large numbers seen waiting outside ATM in Delhi's Bhajanpura in early morning hours pic.twitter.com/G4BphEcUWg

— ANI (@ANI_news) November 15, 2016

Hyderabad: Queues seen outside banks during early hours today #DeMonetisation pic.twitter.com/4njU9tfyjf

— ANI (@ANI_news) November 15, 2016

500 और 1000 के पुराने नोट बैन होने के बाद लोगों को कैश की किल्लत हो गई है, जिस कारण वे कतार में खड़े होकर कैश का इंतजार कर रहे हैं। राहत की बात ये है कि सरकार की घोषणा के अनुसार आज से एटीएम और बैंकों से लोगों को 500 रुपये का नोट मिलने लगेगा।

Mumbai: People continue to queue up outside banks to withdraw and exchange cash pic.twitter.com/Ik6qBsCcRs

— ANI (@ANI_news) November 15, 2016

देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग कैश के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कई लोग तो रात से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बैंक में आज से ये नई या बदली हुई सुविधाएं आपको मिलेंगी

  • पुराने नोट लेने की तारीख (पेट्रोल पंप और अस्पताल आदि में) 14 के बजाय 24 नवंबर
  • 4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदलें
  • अब हफ्ते में 20,000 के बजाय 24,000 निकाल सकेंगे
  • एक दिन में 10,000 के बजाय 24,000 निकाल सकेंगे
  • चालू खाता से हफ्ते में 50 हजार तक कैश लिमिट
  • बचत खाता से सप्ताह में 24 हजार तक कैश लिमिट
  • एक दिन में ATM का इस्तेमाल एक से अधिक बार
  • ATM से 2,000 के बजाय 2,500 रुपये निकालें
  • ATM रीकैलिब्रेशन की प्रक्रिया तेज हो
  • ATM के रीकैलिब्रेशन के लिए टास्क फोर्स
  • घनी आबादी वाले इलाकों में माइक्रो ATM की संख्या बढ़ाई जाए
  • बुज़ुर्गों-दिव्यांगों के लिए बैंकों में अलग कतार
  • नोट बदलने, जमा करने और निकालने की अलग कतार