.

भारत और इजरायल के बीच 9 अहम समझौतों पर करार

छह दिनों के दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jan 2018, 02:40:22 PM (IST)

highlights

  • बेंजामिन नेतन्याहू का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा
  • दोनों देशों के बीच करीब 10 से अधिक MoU पर हस्ताक्षर हो सकते हैं

नई दिल्ली:

छह दिनों के दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया।

इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

इस दौरान पीएम मोदी के अलावा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों और मंत्रियों को भी आपस में मिलवाया गया। 

नेतन्याहू ने इसे दोनों देशों की बीच की दोस्ती के युग की नई सुबह बताया।  उन्होंने कहा कि शांति और खुशहाली के लिए दोनों देशों की साझेदारी अहम है। 

नेतन्याहू ने औपचारिक स्वागत के बाद कहा, 'इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा से शुरू हुई, जिससे जबरदस्त उत्साह का माहौल बना, जो यहां मेरी यात्रा के साथ जारी है, जिसके बारे में मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह मेरे लिए, मेरी पत्नी के लिए और इजरायल के सभी लोगों के लिए भावुक कर देने वाला है।' 

उन्होंने कहा, '..और मुझे लगता है कि यह दोनों देशों के हमारे लोगों के लिए समृद्धि, शांति और प्रगति लाने में हमारी साझेदारी को बढ़ाने में मदद करता है।' 

इसके बाद राजघाट पहुंच कर नेतन्याहू ने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। 

दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेतन्याहू हैदराबाद हाउस में बिजनेस समिट में संबोधित करेंगे। इस दौरान भारत और इजरायल के बीच करीब 10 से अधिक MoU पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

15 साल बाद भारत आए इजरायल के प्रधानमंत्री यह विशेष दौरा दोनों देशों के बीच के कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देगा। बता दें कि नेतन्याहू का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल की यात्रा करने के महज छह महीने बाद हो रहा है।

नेतन्याहू के साथ भारत आए 130 प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ऊर्जा, जल संरक्षण, ऑटोमेशन प्रॉजेक्ट्स और आईटी के क्षेत्र में कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
भारत-इजरायल इनोवेशन फोरम और सीईओ की मीटिंग के मौके पर इन एमओयू पर दस्तखत किए जाएंगे।

Live Updates: 

# भारत में मेरा सम्मान, इजरायल का सम्मान: नेतन्याहू 

नेतन्याहू ने भारतीय दौरे को बताया ऐतिहासिक यात्रा, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

नेतन्याहू कर रहे हैं मीडिया को संबोधित

# नेतन्याहू का स्वागत के स्वागत में पीएम मोदी ने कहा, 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जिस समय हमारा देश मकर सक्रांति, लोहड़ी जैसे कई त्योहार मना रहा है।

#दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं। 

#दोनों देशों के बीच साइबर को-ऑपरेशन, साइंस और टेक्नॉलजी पर MoU साइन

Exchange of MoUs between India & Israel including on cyber cooperation & science and technology #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/346TtoaQqE

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# मोदी ने हिब्रू में बोल कर किया नेतन्याहू का स्वागत, कई अहम समझौते पर करार

हैदराबाद हाउस में  भारत और इजरायल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू।

#WATCH PM Narendra Modi and Israeli PM Benjamin Netanyahu issue press statement in Delhi https://t.co/digItOo5up

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस. जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे।

हैदराबाद हाउस में नरेंद्र मोदी के साथ नेतन्याहू की डेलीगेशन लेवल बातचीत शुरू।

PM #Modi and PM #Netanyahu hold delegation level talks at Hyderabad House in Delhi #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/p3ke9qSiUd

— ANI (@ANI) January 15, 2018

#  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारतीय दौरे का लेफ्ट दल इंडिया गेट के पास विरोध कर रहे हैं।

Delhi: Left parties protest against Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu near India Gate #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/IbUxG9PTP1

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# भारत और इजरायल के बीच करीब 10 से अधिक MoU पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

# हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ नेतन्याहू की द्विपक्षीय वार्ता शुरू।

Delhi: PM #Modi and PM #Netanyahu at Hyderabad House for delegation level talks #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/miV4OdHt8B

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# राजघाट पर पत्नी के साथ पहुंचे नेतन्याहू ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

Delhi: Israel PM #BenjaminNetanyahu and wife Sara Netanyahu pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/VpXPNxp4T1

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# 'गार्ड ऑफ ऑनर' के बाद नेतन्याहू ने कहा कि ये ये भारत और इजरायल की दोस्ती के नए युग की सुबह है। 

This is a dawn of a new era in friendship between India and Israel: Prime Minister Benjamin Netanyahu at Rashtrapati Bhawan in Delhi #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/zcNQBkxfgl

— ANI (@ANI) January 15, 2018

It began with PM Modi's historic visit to Israel that created tremendous enthusiasm,it continues with my visit here which I must say is deeply moving for me,my wife&people of Israel.Heralds a flourishing partnership to bring prosperity,peace &progress for our people: Israeli PM pic.twitter.com/tYVAlTZZgG

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# राष्ट्रपति भवन में मिल रहा है गार्ड ऑफ आनर।

Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu receives ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan in Delhi. #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/sGIQpVafUL

— ANI (@ANI) January 15, 2018

# राष्ट्रपति भवन पहुंचे इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू।

और पढ़ें: भारत-इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा और व्यापार समेत इन मुद्दों पर हो सकती है डील