.

लगातार तीसरे दिन लोकसभा में नहीं पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, संसद कल तक के लिए स्थगित

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर सरकार और एनडीए से अलग हुई तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस ने लगातार तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Mar 2018, 01:40:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

बजट सत्र के 12वें दिन भी संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ और हंगामे की वजह से लगातार तीसरे दिन भी अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने की अनुमति नहीं मिली।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर सरकार और एनडीए से अलग हुई तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस ने लगातार तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, 'देश ने कभी ऐसी दुखद हालत नहीं देखी। यह ठीक नहीं है। आप अपने लोगों के प्रति असंवेदनशील हैं।' उन्होंने कहा, 'सदन में सब कुछ ठीक नहीं है और इस वजह से अविश्वास प्रस्ताव को पेश नहीं किया जा सकता।'

इसके बाद महाजन ने पूरे दिन के लोकसभा को स्थगित कर दिया।

सोमवार को भी हंगामे की वजह से इस प्रस्ताव को लोकसभा में पेश नहीं किया जा सका। 

अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल समर्थन दे रहे हैं वहीं एनडीए की सहयोगी शिव सेना साफ कर चुकी है कि वह इस मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दलों से दूर ही रहेगी।

हालांकि अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद केंद्र में मोदी सरकार पर कोई खतरा बनता दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार का कहना है कि वह अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Live Update:

# सदन को 21 मार्च तक के लिए स्थगित करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा, 'देश को इतनी बुरी स्थिति में कभी नहीं देखा गया, यह ठीक नहीं, आप अपने ही लोगों के लिए असंवेदनशील हो रहे हैं। उन्होंने कहा सदन में काम काज ठीक नहीं चलने के कारण अविश्वास प्रस्ताव नहीं पेश किया जा सकता। 

#सुषमा स्वराज को बयान देने की अनुमति के दौरान सांसदों के हंगामें पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, 'यह ठीक नहीं है, इतने असंवेदनशील मत बनिए, इस तरह की राजनीति में शामिल ना हो।'

This is not proper, do not be so insensitive, please do not indulge in such politics! : Lok Sabha Speaker to MPs raising slogans when EAM wanted to deliver statement on death of 39 Indians in Iraq's Mosul pic.twitter.com/fHrQ5XlKAF

— ANI (@ANI) March 20, 2018

# इराक में मारे गए 39 भारतीयों पर बयान देने के लिए लोकसभा में स्पीकर से अनुमति लेते हुए लोकसभा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा,' बहुत दुख की बात है जो मैं सदन में बताना चाहती हूं, यह इतने हंगामें नहीं बताई जा सकती।'

Loud slogans raised by opposition as EAM Sushma Swaraj seeks permission from Lok Sabha Speaker to deliver statement on death of 39 Indians in Iraq's Mosul, says, 'It is something sad that I want to tell the house and it cannot be done in this ruckus.' pic.twitter.com/dQ7k2ZdLWH

— ANI (@ANI) March 20, 2018

# हंगामे के बाद राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित 

Rajya Sabha adjourned for the day after ruckus erupted in the House. pic.twitter.com/QXByfzaW9B

— ANI (@ANI) March 20, 2018

#राज्यसभा में सुषमा स्वाराज का बयान, इराक में अपह्त हुए सभी 39 भारतीय मार दिए गए

39 Indians who were kidnapped in Iraq have died: EAM Sushma Swaraj in #RajyaSabha pic.twitter.com/3aHNt79g4o

— ANI (@ANI) March 20, 2018

# लोकसभा में लगे 'हमें न्याय चाहिए के नारे', दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।

# हमारी स्पीकर से प्रार्थना है कि हमारे अविश्वास प्रस्ताव को अनुमति दे। जब तक बजट सेशन चलेगा हम अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की कोशिश करते रहेंगे: वीवाआई सुब्बा रेड्डी, वाईएसआरसीपी।

We request the Speaker to allow our no-confidence motion. As long as the #budgetsession continues we will press for discussion to take place on no-confidence motion. Ruckus has been happening in the House for past 15 days but the Finance Bill was passed: YV Subba Reddy, YSRCP MP pic.twitter.com/Vjiu1S7RtQ

— ANI (@ANI) March 20, 2018

# आज भी हम लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस देने जा रहे हैं, हमारी मांग पूरी होने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा: थोटा नरसीमहम, टीडीपी सांसद।

Today also we are going to give no-confidence motion notice in the Lok Sabha. We are going to continue protesting until our demands are met: Thota Narasimham, TDP MP pic.twitter.com/Gb7XBB7cvK

— ANI (@ANI) March 20, 2018

और पढ़ें: लोकसभा में तय है अविश्वास प्रस्ताव का गिरना, सुरक्षित है मोदी सरकार

और पढ़ें: राजभर ने दिया राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का संकेत,कहा- गरीब नहीं मंदिर पर दे रहे हैं ध्यान