.

Mann Ki Baat में बोले PM मोदी, जबतक जिज्ञासा है तबतक ही जीवन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि युवा ब्रिगेड ने कर्नाटक में स्थित वीरभद्र मंदिर का कार्यकल्प कर दिया. राहगीर बता नहीं सकते थे कि यहां कोई मंदिर है.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Dec 2020, 11:43:50 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि युवा ब्रिगेड ने कर्नाटक में स्थित वीरभद्र मंदिर का कार्यकल्प कर दिया. राहगीर बता नहीं सकते थे कि यहां कोई मंदिर है. कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो पोस्ट किया. युवा ब्रिगेड ने इसे देखा और उन्होंने इसकी साफ-सफाई का काम किया. युवाओं में कैन डू, विल डू की स्प्रिट है. उनके लिए कोई चुनौती बड़ी नहीं.

11:39 (IST)

वह इस उम्र में भी कंप्यूटर पर खुद टाइप करके अपनी किताब लिख रहे हैं. उनके कॉलेज टाइम में कंप्यूटर नहीं था. उनके अंदर जिज्ञासा है. वह अबतक 16 ग्रंथ लिख चुके हैं. 86 साल की उम्र में कंप्यूटर सीखा. उनका जीवन इस बात का जीवन प्रमाण है कि सीखने की ऊर्जा सबसे बड़ी होती है- पीएम मोदी

11:39 (IST)

दो दिन पहले गीता जयंती थी. यह खुद श्रीकृष्ण की वाणी है. यह जानने की जिज्ञासा से शुरू होती है. वर्ना ज्ञान नहीं मिलता. सब जियासा से शुरू होता है. जबतक जिज्ञासा है तबतक ही जीवन है. तमिलनाडु के टीनिवास आचार्य 92 साल के हैं- पीएम मोदी

11:38 (IST)

हमें देश को सिंगल यूज प्लास्टिक के यूज से मुक्त करना है. 2021 के संकल्पों में इसे शामिल करें- पीएम मोदी

11:37 (IST)

हेमलता टीचर के बारे में जानकारी मिली. कोविड में काफी चुनौतियां झेलीं. उन्होंने कोर्स के सभी 53 चैप्टर रिकॉर्ड किए. पैन ड्राइव में लेकर छात्रों में बांट दिया. वे छात्रों से टेलीफोन पर भी बात करती. इससे छात्रों की पढ़ाई काफी रोचक हो गई. सभी टीचर्स से आग्रह है कि ऐसे आइडिया शेयर करें. ऑनलाइन कोर्स शेयर करें.कोरबा जनजाति के शब्दकोष को बचाने के लिए हिरामन बड़े प्रयास कर रहे हैं- पीएम मोदी

11:37 (IST)

अकबर से अबु फजल ने कहा था कि कश्मीर जाकर हर कोई खुशी से झूम सकता है. वे कश्मीर के केसर के खेतों का उल्लेख कर रहे थे. इस साल केसर को जीआई टैग दिया गया. इसे ग्लोबली ब्रांड बनाया जाएगा. इसके कई गुण हैं. अगली बार जब भी केसर खरीदें तो कश्मीरी केसर ही खरीदें - पीएम मोदी

11:36 (IST)

मैंने तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ह्रदयस्पर्शी प्रयास के बारे में पढ़ा . आपने भी social media पर इसके visuals देखे होंगे. हम सबने इंसानों वाली wheelchair देखी है, लेकिन, कोयंबटूर की एक बेटी गायत्री ने, अपने पिताजी के साथ, एक पीड़ित dog के लिए wheelchair बना दी : पीएम मोदी

11:35 (IST)

पिछले कुछ सालों में, भारत में शेरों की आबादी बढ़ी है, बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, साथ ही, भारतीय वनक्षेत्र में भी इजाफा हुआ है. इसकी वजह ये है कि सरकार ही नहीं बल्कि बहुत से लोग, civil society, कई संस्थाएँ भी, हमारे पेड़-पौधों और वन्यजीवों के संरक्षण में जुटी हुई हैं- पीएम मोदी

11:34 (IST)

देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने इस बदलाव को महसूस किया है. मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है. चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए. कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए- पीएम

11:29 (IST)

देश के अधिकतर राज्यों में, विशेषकर मध्य भारत में, तेंदुओं की संख्या बढ़ी है. तेंदुए की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में, मध्य प्रदेश, कर्नाटका और महाराष्ट्र सबसे ऊपर हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है : पीएम मोदी

11:24 (IST)

मेरे प्यारे देशवासियो, अब मैं एक ऐसी बात बताने जा रहा हूँ, जिससे आपको आनंद भी आएगा और गर्व भी होगा. भारत में Leopards यानी तेंदुओं की संख्या में, 2014 से 2018 के बीच, 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है : पीएम

11:22 (IST)

हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए, कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है : पीएम मोदी

11:20 (IST)

गुरुगोविंद सिंह की शहादत ने देश को नई सीख दी. सभ्यता को सुरक्षित रखने में उनका बड़ा योगदान. गुरु तेग बहादुर, माता गूजरी, चारों शाहिबजादों को नमन करता हूं : पीएम मोदी

11:20 (IST)

शाहिबजादे जोरावर को जिंदा चिनवा दिया गया था. लेकिन शाहिबजादों ने गजब का साहस दिखाया. मौत सामने थी लेकिन वे तस से मस नहीं हुए. आज ही के दिन माता गूजरी ने शहादत दी थी. मैं रकाबगंज गया था : पीएम मोदी

11:19 (IST)

आप एक सूची बनाएं. जो चीजें काम में लेते हैं उनकी विवेचना करें. देखें कि कौन सी विदेश की बनी चीजों ने हमारे जीवन में प्रवेश कर एक तरह हमें बंदी बना लिया है. यह तय करें कि उसे भारत में बनी चीज से बदलेंगे : पीएम मोदी

11:17 (IST)

मैं देश के manufacturers और industry leaders से आग्रह करता हूँ: देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया है, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है .  Vocal4Local ये आज घर-घर में गूँज रहा है . ऐसे में, अब, यह सुनिश्चित करने का समय है, कि, हमारे products विश्वस्तरीय हों : पीएम

11:16 (IST)

Zero effect, zero defect की सोच के साथ काम करने का ये उचित समय है : पीएम 

11:12 (IST)

देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने इस बदलाव को महसूस किया है. मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है. चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए. कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए : पीएम

11:10 (IST)

देश के मैन्युफैक्चर्स से निवेदन करता हूं कि उत्पाद विश्वस्तरीय के हों. ग्लोबल बेस्ट हम भारत में बनाकर दिखाएं : पीएम मोदी

11:09 (IST)

कोल्हापुर की अंजली ने लिखा है कि नए साल में हम लोगों को शुभकामनाएं देते हैं. इस साल हमें अपने देश को बधाई देनी चाहिए. मिले संदेशों में एक बात कॉमन है. अधिकतर पत्रों में देश की सामूहिक शक्ति की प्रशंसा की गई है. जनता कर्फ्यू, ताली-थाली अभियान को लोगों ने याद किया है : पीएम मोदी

11:08 (IST)

अब मार्केट वाले यह कहकर खिलौने बेचते हैं कि यह मेड इन इंडिया है. लोग भी मेड इन इंडिया का सामान मांग रहे. देशवासियों की सोच बदल रही है : पीएम मोदी

11:08 (IST)

हमने हर संकट से नए सबक लिए. देश में नया सामर्थ्य पैदा हुआ. यह आत्मनिर्भरता है. अभिनव ने झंडेवालान मार्केट के बारे में बताया है : पीएम मोदी

11:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72वीं बार मन की बात के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. यह 2020 की पीएम मोदी की आखिरी मन की बात होगी.