.

दो हजार के नए नोट में चिप की बात को जेटली ने किया सिरे से खारिज

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 500 और 2000 के गुरुवार तक जारी हो जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कालाधन देश की अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Nov 2016, 07:08:41 AM (IST)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 500 और 1000 के गुरुवार तक जारी हो जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कालाधन देश की अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहा है। आप कैश की जगह चेक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कल सुबह से 500 और 2000 के नए नोट मिलने जारी हो जाएंगे।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि गुरुवार से 500 व 2000 के नए नोट बाजार में आ जायेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुराने नोट की जगह नए नोट बदलने का काम दो से तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

2000 के नोट में चिप के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें चिप होगा क्या, ये जानकारी कहां से आई मुझे नहीं पता। जेटली उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें सोशल मीडिया के जरिए यह अफवाह फैलाया जा रहा था कि नए नोट में चिप लगा होगा।

लाइव अपडेटः

सरकार के इस कदम से सभी लोगों को फायदा होगाः जेटली

कालेधन की समस्या को खत्म करने और बेनामी लेनदेन पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैंः जेटली

लोगों को काले धन के बारे में ब्योरा देने का मौका दिया गया थाः जेटली

काले धन को रोकने के लिए सरकार कई उपाय कर रही हैः जेटली

A number of steps have been taken to curb the menace of black money, to track 'benami' transactions: FM Jaitley pic.twitter.com/Q2ElU5IrtM

— ANI (@ANI_news) November 9, 2016

गुरुवार से नए नोट होंगे जारीः अरुण जेटली

Delhi: Finance Minister Arun Jaitley addresses the media over Govt's decision to scrap Rs 500/1000 notes pic.twitter.com/crHc9J6zKI

— ANI (@ANI_news) November 9, 2016

Delhi: Finance Minister Arun Jaitley addresses the media over Govt's decision to scrap Rs 500/1000 notes pic.twitter.com/crHc9J6zKI

— ANI (@ANI_news) November 9, 2016

नोट बैन करने के मामले पर अरुण जेटली का प्रेस कांफ्रेंस