.

एलजी नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप

एलजी नजीब जंग ने आम आदमी पार्टी पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। एल जी ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने पहले से समय नहीं मांगा था औऱ उन्हें इनके आने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Sep 2016, 02:21:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

एलजी नजीब जंग ने आम आदमी पार्टी पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। एलजी ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने पहले से समय नहीं मांगा था और उन्हें इनके आने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली।

जानकारी हो कि दिल्ली सरकार के दो मंत्री कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन सुबह एलजी नजीब जंग से मिलने गए थे।


एलजी ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान मे कहा गया है, “कपिल मिश्रा और सत्येद्र जैन 11:45 पर आए और न तो उन्होंने पहले से समय मांगा था और न ही को इसकी जानकारी दी थी।“

बयान में कहा गया है, “इन दोनों मंत्रियों से एलजी के सचिव ने मुलाकात की थी, क्योंकि उनका दफ्तर हमेशा खुला रहाता है।”

बयान में कहा गया है, “जब सरकार को दिल्ली में बढ़ रही बीमारी पर नियंत्रण पाने की कोशिश करनी चाहिये, तब वो इसका राजनीतिककरण कर रहे हैं। जबकि दिल्ली के लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने की ज़रूरत है।”

इस बयान में एलजी ने साफ किया कि उनका महकमा दिल्ली की स्वास्थ्य समस्या पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं, औऱ मुख्य सचिव से लगातार अपडेट ले रहे हैं।