.

प्रमुख आरजेडी नेताओं के साथ लालू यादव करेंगे बैठक

आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Dec 2016, 09:25:58 AM (IST)

नई दिल्ली:

आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में लालू यादव केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अपनी रणनीति बनाएंगे। पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस बैठक के लिए पटना में इकट्ठा होंगे जहां ये मीटिंग होगी। लालू यादव लगातार ट्वीट कर के पीएम मोदी पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि मोदी जी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते हैं, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक...

 

तथाकथित चायवाले ने अगर गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द करीब से समझता। उल्टा इसने तो गरीबो के गले पर ही पैर रख दिया है। गरीब मर रहा है।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2016

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा।

ये नोटबंदी और कालाधन बरामद होने की बात जहां तक है तो सारा कालाधन बीजेपी के पास से ही क्यों निकल रहा है।

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कथित तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार 17 सालों तक भाजपा के साथ रहे और नोटबंदी पर उनके समर्थन से प्रतीत होता है कि वह एनडीए में वापस लौट सकते हैं।