.

Kisan Live: दिल्ली हिंसा में मृत किसान के परिजनों से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात

इस काफिले में प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व सांसद पी एल पूनिया,जितिन प्रसाद, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास, अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष नदीम जावेद भी साथ हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Feb 2021, 01:22:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर के दौरे के लिए निकल चुकी हैं. इस काफिले में प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व सांसद पी एल पूनिया,जितिन प्रसाद, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास, अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष नदीम जावेद भी साथ हैं.

13:23 (IST)

प्रियंका गांधी ने रामपुर पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात.

12:47 (IST)

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी रामपुर में दिल्ली हिंसा में मृत किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे.

12:17 (IST)

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर लगे नुकीली बैरिकेडिंग को किसानों ने हटाया, चक्का जाम की मांग पर अड़े किसान.

11:52 (IST)

26  जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा के मामले की जांच की मांग दिल्ली HC ने खारिज की

11:51 (IST)

हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता से कहा- आपने घटना के दो दिन के अंदर ही याचिका दायर कर दी. आप कैसे दो दिन में जांच पूरी होने की उम्मीद कर सकते है.

11:50 (IST)

कुल 43 FIR दर्ज हुई है, इनमे से 13 स्पेशल सेल को ट्रांसफर की गई है. सिख फ़ॉर जस्टिस जैसे प्रतिबंधित  संगठनो के मामले में UAPA भी लगाया गया है.

11:49 (IST)

सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने बताया कि क़ानून के मुताबिक  जांच  पहले से जारी है.

11:49 (IST)

26  जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा के मामले की जांच की मांग दिल्ली HC ने खारिज कर दी है.

11:47 (IST)

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी रामपुर के रास्ते पर मुरादाबाद उतरकर प्रियंका ने खुद गाड़ी का शीशा किया साफ किया.

11:46 (IST)

दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाए गए नुकीले ब्रेकर्स को अब हटाने का काम किया जा रहा है.

09:14 (IST)

प्रियंका गांधी जी आज रामपुर में उनके आवास पर शहीद किसान के परिजनें से मुलाकात करेंगीः अजय कुमार लल्लू

09:13 (IST)

हमें पता चला है कि एक किसान नवनीत जी जो कनाडा से आए थे और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे, ट्रैक्टर रैली के दौरान उन्हें पुलिस ने गोली मार दीः अजय कुमार लल्लू

08:30 (IST)

रामपुर जा रहीं प्रियंका गांधी के काफिले की 4 गाड़ियां टकराईं.

07:48 (IST)

इस काफिले में प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व सांसद पी एल पूनिया,जितिन प्रसाद, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास, अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष नदीम जावेद भी साथ हैं.

07:48 (IST)

दिल्ली के आनंद विहार से निकला प्रियंका गांधी का काफिला.

07:47 (IST)

26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात के लिए निकली प्रियंका गांधी.