.

विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए आगे आया UAE , पीड़ितों की मदद का किया वादा

कुदरत की मार से जूझ रहे केरल में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। केरल 100 साल के इतिहास में सबसे विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Aug 2018, 04:42:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

कुदरत की मार से जूझ रहे केरल में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। केरल 100 साल के इतिहास में सबसे विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है। भारत समेत सारी दुनिया बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए आगे आ रहा है। संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मख्तूम ने बाढ़ग्रस्त राज्य में लोगों की मदद के लिए एक कमिटी बनाई है। मोहम्मद शेख ने ट्वीट की श्रृंखला में लोगों की मदद की अपील की। खास बात ये है कि उन्होंने ये ट्वीट मलयालम और अंग्रेजी में किये।

केरल में आई बाढ़ की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'केरल के लोग UAE में हमेशा से हमारी सफलता की कहानी का हिस्सा रहे हैं और आज भी हैं। हमारे ऊपर उनकी मदद करने की जिम्मेदारी है।'

आगे ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'अरब अमीरात और भारतीय समुदाय एक साथ होकर लोगों की मदद करेंगे। हमने एक कमिटी गठित की है। हम सबसे बाढ़ से जूझ रहे केरल में लोगों की मदद के लिए अपील करते हैं।'

केरल में बाढ़ की स्थिति को भयावह बताते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'केरल इस वक़्त भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। सैंकड़ों लोगों की जान चली गई है और हजारों विस्थापित हो गए हैं। ईद से पहले भारत के हमारे भाइयों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना न भूलें।'

The state of Kerala in India is currently witnessing huge floods, the most devastating in a century. Hundreds have been killed, hundreds of thousands have been displaced. Ahead of Eid Al Adha, do not forget to extend a helping hand to our brothers in India. pic.twitter.com/cHe4CWzrpO

— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 17, 2018

 ट्वीट के जरिये उन्होंने जानकारी दी कि बाढ़ग्रस्त केरल के लिए एक कमिटी बनाई गई है जिसपर फ़ौरन काम शुरू होगा। उन्होंने लिखा, 'UAE और भारतीय समुदाय मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाएंगे।'

UAE and the Indian community will unite to offer relief to those affected. We have formed a committee to start immediately. We urge everyone to contribute generously towards this initiative. pic.twitter.com/7a4bHadWqa

— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 17, 2018

 केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शस्ख का शुक्रियादा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि शेख की मदद से पता चलता है कि वह केरल के सच्चे दोस्त हैं। उन्होंने कहा है कि केरल के लोग शेख की मदद को कभी नहीं भूलेंगे।

Deep gratitude to @HHShkMohd His Highness Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum for his concern, generosity and large heart. People of Kerala will not forget this kind gesture shown in our time of need.

— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 18, 2018

गौरतलब है कि UAE में लाखों भारतीय रहते है। इनमें से ज्यादा लोग केरल के रहने वाले है। केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या शनिवार को 324 पहुंच गई।

अलुवा, चलाकुडी, अलाप्पुझा, चेंगन्नुर और पत्तनमतिट्टा बाढ़ से ज्यादा प्रभावित है। नौ अगस्त से शुरू हुई बारिश ने लाखों लोगों को बेघर और करोड़ों रुपये की संपत्ति को तबाह कर दिया है। हालांकि शनिवार को बारिश धीमी होने से इडुक्की बांध का जलस्तर भी कम हुआ लेकिन बाढ़ द्वार खुले रहने के कारण पानी अभी भी बाहर निकल रहा है। केरल में बाढ़ से मची तबाही से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।