.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सांसद ई अहमद को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर

बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान सांसद ई अहमद की तबियत खराब हो गयी।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jan 2017, 02:38:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान मंगलवार को भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एवं सांसद ई अहमद की तबियत खराब हो गयी।  राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आईएएनएस को बताया, 'अहमद की हालत गंभीर है और वह फिलहाल आईसीयू में चिकित्सकों की गहन निगरानी में है।'

ई अहमद केरल से सांसद हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में वे विदेश राज्यमंत्री थे। 78 साल के अहमद वर्तमान में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ई-अहमद के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच दिल में दर्द की शिकायत के बाद अहमद को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह अहमद का हालचाल जानने आएमएल पहुंचे।

 

IANS के इनपुट के साथ