.

Flood Live Updates: भारतीय वायुसेना ने गर्भवती महिला को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि 8 अगस्त से लेकर अब तक केरल के 8 जिलों में 57 लोगोंकी मौत हो गई है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों वायनाड, कन्नुर और कसरगौड में रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Aug 2019, 12:26:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में बारिश का कहर लगातार जारी है. इस बीच देश के 1-2 नहीं बल्कि 4 राज्य बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. इनमें केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है. जानकारी के मुताबिक चारों राज्यों में बाढ़ के कारण 114 लोगों की मौत हो गई है. इनमें केवल मध्य प्रदेश में ही 32 लोगों की मौत की खबर है.

इसके अलावा बताया जा रहा है कि 8 अगस्त से लेकर अब तक केरल के 8 जिलों में 57 लोगोंकी मौत हो गई है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों वायनाड, कन्नुर और कसरगौड में रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन हालातों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे.  

14:15 (IST)

कर्नाटकः एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को बचाया

14:06 (IST)

कर्नाटक में होसानगर में भारी बारिश जारी है. इसके वजह से वहां स्थित चकरा डैम और सेवखेलु पानी से भर गया है.

13:51 (IST)

गुजरात में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच गुजरात पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की बारिश में फंसे बच्चों को बचाने की तस्वीर सामने आई है. कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज सिंह जाडेजा दो बच्चियों को अपने कंधे पर बैठाकर उनको सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. 

12:27 (IST)

केरल में ही अब तक 60 मरे

केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन ने रविवार को स्वीकार किया है केरल में रविवार तक बाढ़ की चपेट में आकर 60 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है.

11:34 (IST)

गुजरात में रेल यातायात प्रभावित

गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

रद्द रेल सेवाए (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाडी सं 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक 12.08.19 को

10:49 (IST)

बाढ़ का पानी कोल्हापुर के शिरोली गांव से अब कम हो रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है 

09:58 (IST)

वहीं दूसरी ओर ओडिशा में भारी बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर सरकार ने एक रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया और उसे एक हफ्ते अंदर सौंपने का निर्देश दिया है 

09:56 (IST)

वहीं केरल के नीलांबुर के मलप्पुरम जिले कवलप्परा में में 8 अगस्त को हुई लैंडस्लाइड की घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है

09:51 (IST)

वहीं महाराष्ट्र के सांगली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है

09:50 (IST)

केरल में भारी बारिश के चलते रेलवे लाइनों पर पेड़ गिर गए हैं जिसकी वजह से ट्रेन सर्विस में बदलाव किए गए हैं

08:21 (IST)

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त बेलगावी जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

08:01 (IST)

महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पुणे के डिविजनल कमिश्नर ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि महाराष्ट्र के सांगली में 37 और कोल्हापुर में 48 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. सांगली में लोगों को सुक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए 95 नावों का इस्तेमाल किया गया है जबिक कोल्हापुर में 74 नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है.  

07:52 (IST)

इन राज्यों के अलावा गुजरात में भी बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते दिख रहे हैं. शनिवार को यहां बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से इंडियन एयरफोर्स ने एक लड़की को रेस्क्यू किया