.

केरल के सीएम विजयन ने कहा- राज्य में हो रही हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज घोटाले से ध्यान हटाने के लिये बीजेपी राज्य में हमले कर सकती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Aug 2017, 06:07:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज घोटाले से ध्यान हटाने के लिये बीजेपी राज्य में हमले कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा की जांच वो सीबीआई को सौंपने के लिये तैयार हैं। 

राज्य में सीपीएम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर विधानसभा में उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार इन हत्याओं और हिंसा की जांच सीबीआई से करवा सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस संबंध में खुफिया सूचना भी मिली है कि बीजेपी राज्य में कई और हिंसा की वारदातों को अंजाम दे सकती है।

उन्होंने कहा कि विजिलेंस इन्वेस्टीगेशन टीम बीजेपी की आंतरिक रिपोर्ट को भी संज्ञान में लेगी।

इन हिंसा की घटनाओं के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को केरल का दौरा किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीपीएम की राज्य सरकार अपने कार्यकर्ताओं को 'विरोधियों को खत्म करने और डर का माहौल बनाने की छूट दे रखी है।'

और पढ़ें: जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, अलर्ट जारी

जेटली ने हिंसा में मारे गए आरएसएस के कार्यकर्ता राजेश के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा था, 'जब भी एलडीएफ सत्ता में होती है हिंसा की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जिस तरह से राजेश को मारा गया उसे देख कर आतंकी भी शर्मा जाएं।'

और पढ़ें: गुजरात लौटे MLA, टूट से बचाने के लिए भेजा गया था बेंगलुरु