.

केरल में आरएसएस कार्यालय में लगाई आग, सीपीएम पर आरोप

केरल के पयन्नूर में सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने देर शाम को आरएसएस के कार्यालय पर हमला कर आग लगा दिया। हालांकि कि हमले के वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jul 2017, 11:45:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

केरल के पयन्नूर में सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने देर शाम को आरएसएस के कार्यालय पर हमला कर आग लगा दिया। हालांकि कि हमले के वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जाच से पता चल पाएगा कि कार्यालय में आग लगाई गई थी या फिर उस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस हमले में संघ कार्यालय को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस हमले के पीछे सीपीएम के कार्यकर्ताओं का हाथ है। हमले के विरोध में पय्न्नूर में बंद का आह्वान किया गया है।

दूसरी तरफ सीपीएम के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पयन्नूर में निकाली गई उनकी मोटरसाइकिल रैली में तीन बम फेंके थे।

उनका कहना है कि इस घटना में सीपीएम के चार कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने बैठक कर लिया सुरक्षा का जायजा

पुलिस का कहना है कि दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के घरों पर भी आक्रमण हुआ है।

पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले की छानबीन कर रही है। उसका कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

और पढ़ें: महबूबा सरकार को बर्खास्त करने का सही वक्त: स्वामी