.

करतारपुर कॉरिडोर पर सियासत तेज़, हरसिमरत कौर का दावा, नवजोत सिंह सिद्धू को सुषमा स्वराज ने लगाई फटकार

करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बदल ने हमला बोला.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Sep 2018, 01:33:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बदल ने हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नाराज़ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिद्धू को फटकार लगाई है. हरसिमरत कौर ने कहा कि जब  सिद्धू ने सुषमा स्वराज से करतारपुर साहिब कॉरिडोर मुद्दे पर पाकिस्तान से वार्ता की पहल की मांग करने की मदद मांगी, तो उन्हें विदेश मंत्री से फटकार मिली. हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'विदेशमंत्री ने करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ करने के लिए नवजोत सिंह सिद्घू को फटकार लगाई. साथ ही निजी दौरे के लिए दी गई राजनीतिक मंज़ूरी का गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तानी सेनाप्रमुख को गले लगाने के लिए भी सिद्धू को फटकार लगाई गई.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जब सिद्धू वापिस आये तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. जो हमारे लोगों को मारता है उससे गले मिलने पर सभी सिद्धू से नाराज़ थे. माफ़ी मांगने के बजाए सिद्धू ने लोगों की भावनाएं के साथ खेला है. सच्चाई यह है कि, पाकिस्तानी सरकार ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं बताया है. हफ्ते बीत गए, लेकिन कांग्रेस के मंत्री ने कोई दस्तावेज सामने नहीं रखे है.'

हरसिमरत कौर ने आगे कहा, 'मैंने विदेश मंत्रालय को करतारपुर कॉरिडोर पर पाक की ओर से मिली हरी झंडी के मामले पर लिखा.  विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह सच नहीं है. पत्र में बताया गया कि पाकिस्तान सरकार ने कभी इस पर कुछ भी संवाद नहीं किया.'

I wrote to EAM that it's being portrayed that Pak govt gave a green signal over Kartarpur corridor&our govt is doing nothing from its side.Was shocked when received letter from her stating there's nothing like that.Pak govt never communicated anything on this:Harsimrat Kaur Badal pic.twitter.com/EBSFW2oZEv

— ANI (@ANI) September 18, 2018

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया. उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी से पूछती हूं कि आपकी पार्टी का मंत्री एक दुश्मन राष्ट्र के पास गया, हमारे लोगों को धोखा दिया और सिखों की भावनाओं के साथ खेला। क्या यह सब आपके आशीर्वाद के साथ किया गया था? क्या आप उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?'

I ask Rahul Gandhi that a minister of your party went to an enemy nation, betrayed our people & played with the sentiments of the Sikhs. Was this all done with your blessings? Will you take action against him or are you hand in glove with him?: Union Minister Harsimrat Kaur Badal pic.twitter.com/VWNmYuXxUs

— ANI (@ANI) September 18, 2018

उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान सरकार का नया एजेंट करार दिया. उन्होंने कहा, 'वो पाकिस्तान के नए एजेंट हैं जो उनका कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रहा है. सिद्धू पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे हैं.'

I think he is a new agent that Pakistan has found and they are using him as a puppet & he is dancing to their tune. Let him dance & deliver to our people: Union Minister Harsimrat Kaur Badal on Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/dEBixgHnuq

— ANI (@ANI) September 18, 2018

बता दें की पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए नवजोत सिद्धू सेना प्रमुख से गले मिलने के साथ-साथ समारोह में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति के बगल में बैठे थे. भारत लौटने पर सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की इच्छा जताई थी.