.

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया-राहुल

कुमारस्वामी ने बताया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों नेताओं ने शपथ में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 May 2018, 08:56:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जनता दल सेक्युलर के नेता कुमारस्वामी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। कुमारस्वामी ने बताया कि दोनों नेताओं ने न्योता स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा, 'हमने दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। दोनों नेताओं ने इस न्योते को स्वीकर कर लिया।'

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर साफ कर दिया है कि इस बारे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बातचीत करेंगे। स्थानीय नेतृत्व एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।'

Rahul Ji cleared the modalities to be done, he has given permission to K'taka General Secy KC Venugopal to discuss all those matters& finalise everything. Local leaders&he'll sit together tomorrow to finalise things: K'taka CM designate HD Kumaraswamy on the question of Deputy CM pic.twitter.com/1vki294ZnH

— ANI (@ANI) May 21, 2018

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों दलों के कई विधायक बतौर मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उप मुख्यमंत्री को लेकर उनकी क्या बातचीत हुई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें