.

कर्नाटक में पीएम मोदी बोले- राज्य में सिद्धारमैया नहीं 'सीधा रुपैया' की सरकार

पीएेम ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार का जाना तय है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के किसानों और गांवों का भविष्य जल्द ही बदलेगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Feb 2018, 06:04:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा राज्य में सिद्धारमैया नहीं 'सीधा रुपैया' की सरकार है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार का जाना तय है।

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने मात्र 48 महीनों में किसानों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य को ढेढ़ गुणा तक कर दिया। यहां के किसानों और गांवों का भविष्य जल्द ही बदलेगा।'

पीएम मोदी ने कहा, 'अमीर घरानों के लोगों ने देश में 48 साल तक शासन किया और एक चाय वाले की सरकार ने 48 माह तक शासन किया। 48 साल वाली सरकार ने किसानों पर ध्‍यान नहीं दिया जबकि 48 माह की सरकार ने किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें