.

कर्नाटक में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत, 12 लापता

कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2019, 08:54:39 AM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 56 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है. घटना 19 मार्च बेंगलुरु से 400 किमी दूर कुमारेश्वर नगर में हुई. पांच मंजिला इमारत का निर्माण बीते दो साल से चल रहा था. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त भी तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था.

जिला आयुक्त दीपा चोलन के मुताबिक धारवाड़ हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई हैं. उन्होंने बताया, 'कल हमने दो लोगों को बचाया. मलबे में तीन और लोग फंसे हुए हैं. हमने उन्हें ऑक्सीजन और ओआरएस दिया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही है.

Deepa Cholan, District Commissioner,#Dharwad on building collapse: Total 14 people have died. Yesterday, we rescued two people. Three more people are trapped in the debris. We have given oxygen and ORS to them. SDRF and NDRF teams are conducting rescue operation. #Karnataka pic.twitter.com/9RIo4NhdtM

— ANI (@ANI) March 22, 2019

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019 : बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान के 16 उम्मीदवार, 14 नाम रिपीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त 150 लोगों वहां पर मौजूद थे.हादसा जब हुआ उसके तुरंत बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी. 56 लोगों को तुरंत मलवे से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि 13 लोग इस हादसे में अपनी जान गवा दिए. घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है.