.

Kargil Vijay Diwas Live Updates: आज ही के दिन कारगिल में लहराया था तिरंगा, देश कर रहा फख्र

भारत ने आज ही के दिन साल 1999 को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. इसीलिए इसे विजय दिवस भी कहा जाता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jul 2019, 09:22:39 AM (IST)

नई दिल्ली:

आज यानी 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़ी हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने  ट्वीट करते हुए कहा, 'करगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिए 1999 में करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता को याद करने का दिन है. इस मौके पर हम भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं. हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे.' 

भारत ने आज ही के दिन साल 1999 को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. इसीलिए इसे विजय दिवस भी कहा जाता है. यह दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में मनाया जाता है. इसलिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. लगभग 60 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था और जुलाई के अंत में 26 जुलाई को इसका अंत हुआ था. कारगिल युद्ध जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है पर भारत ने जीत हासिल की थी. ऑपरेशन विजय पर विजय हासिल करने से ही इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

13:32 (IST)

कारगिल दिवस पर शुक्रवार को राज्यसभा में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

11:35 (IST)

जम्मू कश्मीर के बदामी बाग कैंटोनमेंट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

11:32 (IST)

कारगिल विजय दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी

11:00 (IST)

कारगिल दिवस पर बिपिन रावत ने पाकिस्तान चेतावनी देते हुए कहा, यह मत करो. गलतियां आम तौर पर दोहराई नहीं जाती हैं. आपको अगली बार मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

10:50 (IST)

बिपिन रावत ने कहा, हम अपनी इन्वेंट्री को आधुनिक बनाने पर विचार कर रहे हैं. हमारा ध्यान आर्टिलरी हथियार प्रणाली पर है, 2020 तक हमें होवित्जर मिल जाएंगे. के -9 वज्र का निर्माण अब देश में किया जा रहा है और दो बोफोर्स जैसे बंदूकें स्थानीय स्तर पर निर्मित की जा रही हैं

09:59 (IST)

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

09:58 (IST)

कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले लड़ाकू विमानों के फ्लाई पास्ट को द्रास के खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया है. 

09:57 (IST)

कारगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास मेमोरियल का दौरा करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते उनका ये दौरा रद्द कर दिया गया है. 

09:23 (IST)

इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

09:10 (IST)

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर कुछ तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें साल 1999 की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, मुझे कारगिल जाने और अपने बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला. यह वह समय था जब मैं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा था. कारगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है.

09:07 (IST)

20वें कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विट किया है. उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है, इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जय हिंद!

09:01 (IST)

कारगिल विजय दिवस के मौके पर 1889 के मिसाइल रेजिमेंट के नाइक दीपचंद ने कहा, मेरी बटालियन ने युद्ध के दौरान 10,000 राउंड फायर किए थे. मुझे इस बात पर गर्व है. हमारे दिमाग में केवल एक ही लक्ष्य था कि दुश्मन को हराना है. मैं यहां उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देने आया हूं जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाई

08:56 (IST)

कारगिर विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में अपनी जान गवाने वाले कैप्टन सौरभ कालिया के पिता ने कहा, भारत सरकार ने जिस तरह की कार्रवाई पुलवामा और उरी हमले और अभिनंदन को वापस लाने के लिए की, अगर वैसी कार्रवाई साल 1999 में हुई होती को हमारे जवानों के साथ पाकिस्तान खराब सुलूख नहीं कर पाता 

08:51 (IST)

जम्मू कश्मीर के द्रास में कुछ इस तरह मनाया जा रहा है कि 20 कारगिल विजय दिवस

08:50 (IST)

कर्नाटक में भारतीय जवानों को समर्पित एक पार्क बनाया गया है जिसका उद्घाटन 26 जुलाई को यानी कारगिल दिवस के दिन होगा