.

कंगना को BMC का एक और बड़ा झटका, अब घर पर अवैध निर्माण को लेकर नोटिस

बीएमसी ने कंगना रनौत ((Kangana Ranaut)) के ऑफिस पर कार्रवाई के बाद एक और झटका दिया है. बीएमसी ने कंगना के खार वेस्ट वाले घर को लेकर भी नोटिस जारी किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Sep 2020, 02:24:57 PM (IST)

मुंबई:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद को बीएमसी ने एक और बड़ा झटका दिया है. बीएमसी कंगना के ऑफिर पर तोड़फोड़ के बाद अब उनके घर पर भी जल्द कार्रवाई कर सकती है. बीएमसी ने कंगना के मुंबई के खार स्थीत ( फ्लैट ) घर के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजी है.

ऑफिस से ज्यादा घर पर अवैध निर्माण
बीएमसी की कहना है कि कंगना के घर पर उनके ऑफिस से भी ज्यादा अवैध निर्माण किया गया है. बीएमसी अब कंगना के घर पर भी कार्रवाई की तैयारी में है. हालांकि मामला कोर्ट में जाने के बाद फिलहाल केस की सुनवाई 25 सितंबर को होनी है. इससे पहले बीएमसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत मुंबई के खार वेस्ट स्थित DB Breeze (Orchid Breeze ) के 16 नंबर रोड के एक ईमारत के 5वें मंजिल पर रहती है.

यह भी पढ़ेंः रिया आखिर कैसे फंसी NCB के जाल में, शोविक ने की थी बस ये छोटी सी गलती

तीन मकान हैं कंगना के नाम
इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट है. इनमें एक फ्लैट 797, दूसरा फ्लैट 711 और तीसरा 459 स्क्वायर फीट का है. यह तीनों फ्लैट्स कंगना के नाम पर 8 मार्च 2013 में रजिस्टर्ड हुए है. कंगना के फ्लैट लेने के पांच साल बाद 13 मार्च 2018 में बीएमसी को इन फ्लैट्स के अंदर किये गए अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत के बाद 26 मार्च 2018 में बीएमसी की तरफ से कंगना के फ्लैट्स मुआयना किया गया.और उसी दिन कंगना को बीएमएसी ने योजना से परे जाकर अनधिकृत निर्माण के लिए एमआरटीपी अधिनियम के 53/1 के तहत नोटिस भेजा था जिसको 27 मार्च 2014 को बीएमसी ने मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ेंः हरामखोर, मेंटल और अब कंगना को बताया नटी...संजय राउत का अक्षय कुमार पर भी निशाना

ये हैं अवैध निर्माण

1- इलेक्ट्रिक फिटिंग के संक सीमेंट से भरकर उसका कार्पेट एरिया के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
2- पौधे लगाने के लिए प्रदान की गयी जगह पर सीढ़ियां लगाई है.
3-- खिड़की पर लगाए गए छज्जे के आसन की दीवारों को हटाकर बाल्कनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
4- सर्विस स्लैब संक सीमेंट से भर दिए है और एडजसन्ट दीवार को तोड़कर बाल्कनी में तब्दील कर कमरा बना दिया है.
5- उत्तर पश्चिम की ओर सीढ़ी और रसोई के बीच कॉमन रास्ता और रसोई के पास दरवाजा बनाकर कवर किया गया है.
6- तीनों फ्लैट्स के बीच दिये हुए कॉमन एरिया पर अवैध दरवाजे लिफ्ट के सामने बना दिए है.
7- तीनों फ्लैट्स को जोड़ने के लिए कॉमन दीवारें तोड़ी गयी है.
8- शौचालय और बाथरूम के पास नलिकाएं या तो आकार में बदली हुई या ढकी हुई पाई गई है.