.

राजनीति में उतरेंगे कमल हासन, फैंस से लेंगे पार्टी का चंदा

अपने विवादों बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में छाये रहने वाले तमिल सुपरस्टार कमल हासन के जल्द राजनीति में उतरेंगे। कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Nov 2017, 06:24:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

अपने विवादों बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में छाये रहने वाले तमिल सुपरस्टार कमल हासन जल्द राजनीति में उतरेंगे। कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है।

ऐसे में कमल हासन की राजनीतिक अटकलों को लेकर लगाए जा रहे कयास पर विराम लग गया है। अपने फैन और वेलफेयर क्लब के 39 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में कमल हासन ने यह घोषणा की।

तमिल सुपरस्टार ने कहा, 'मैं पार्टी लॉन्च करूंगा और राजनीति में उतरूंगा। 7 नवंबर को अपने 63 वें जन्मदिन पर वे राजनीतिक जीवन के पहले कदम की शुरुआत करेंगे। अपने जन्मदिन के मौके पर कमल मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे जिसके जरिये वे अपने समर्थकों से जुड़ेंगे। कमल हासन ने कहा कि वे पार्टी का चंदा अपने फैंस से लेंगे।'

और पढ़ें: अपनी बहन की शादी में शामिल होने कनाडा पहुंचीं सनी लियोनी, शेयर की तस्वीरें

बयान को लेकर खड़ा हुआ विवाद 

अभिनेता कमल हासन ने 'हिंदू आतंकवाद' की बात कर विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने तमिल साप्ताहिक पत्रिका 'आनंदा विकटन' में लिखे अपने लेख में कहा था कि दक्षिणपंथी विचारधारा वाले हिंसा में शामिल हैं और वो ये नहीं कह सकते कि हिंदू आतंकवाद नहीं है।

गौरतलब है कि उग्र दक्षिणपंथी संगठन हिंदू महासभा के नेता ने तो हासन के बयान को लेकर उन्हें गोली मार देने की अपील की थी।

महासभा सदस्य ने 62 वर्षीय अभिनेता की सभी फिल्मों और उनके परिवार के सदस्यों की भी सभी फिल्मों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। कमल हासन की बेटी श्रुति हासन हिंदी फिल्मों में काम करती है।

संगठन ने और लोगों से भी इस तरह के लोगों की फिल्मों का बहिष्कार करने को कहा था।

और पढ़ें: दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन 'अर्जुन पटियाला' में आएंगे नजर, सेल्फी के साथ किया ऐलान