Advertisment

पश्चिम बंगाल में जल्द ही CAA लागू किया जाएगा: विजयवर्गीय

'पश्चिम बंगाल सरकार यदि सीएए का विरोध करती है, तब भी हम इसे लागू करेंगे. राज्य यदि इसका समर्थन करेगा, तो अच्छा रहेगा.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kailash Vijayvargiya

कैलाश विजयवर्गीय ने दीदी के गढ़ में चला तुरुप का इक्का.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू किया जाएगा. भाजपा के बंगाल प्रभारी विजयवर्गीय उत्तरी 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां ज्यादातर मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं. हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कुछ नहीं कहा.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार यदि सीएए का विरोध करती है, तब भी हम इसे लागू करेंगे. राज्य यदि इसका समर्थन करेगा, तो अच्छा रहेगा.' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हाल ही में राज्य का दौरा किया था और कहा था कि इस कानून को लागू करने के नियम बनाए जा रहे हैं. एनआरसी लागू करने के बारे में एक सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा, 'हम यहां सीएए लागू करने की बात कर रहे हैं.' 

बनगांव से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने बाद में संवाददाताओं से कहा, 'हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ठाकुरनगर दौरे का इंतजार करेंगे, जब वह सीएए लागू करने की घोषणा करेंगे.' ठाकुर मतुआ समुदाय से हैं. राज्य में इस समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. यह यह हिंदू शरणार्थियों की निचली जाति है जो देश के विभाजन के दौरान और बाद के दशकों में पड़ोसी देश बांग्लादेश से आए हैं. मतुआ समुदाय में स्थायी नागरिकता काफी समय से एक लंबी मांग है. पार्टी सूत्रों ने बताया विजयवर्गी और ठाकुर ने शाह की ठाकुरनगर की प्रस्तावित यात्रा के बारे में चर्चा की है. 

Source : News Nation Bureau

Kailash Vijayvargiya CAA Protests कैलाश विजयवर्गीय सीएए West Bengal ममता बनर्जी केंद्रीय नागरिकता कानून caa पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee
Advertisment
Advertisment