Advertisment

मिड डे मील के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता सही नहीं: कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सदस्य के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि मिड डे मील के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया जाए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मिड डे मील के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता सही नहीं: कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सदस्य के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि मिड डे मील के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया जाए। लोकसभा में शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए वेणुगोपाल ने कहा,'मिड डे मील में चावल की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें हैं और भोजन के लिए किसी उचित स्थान की व्यवस्था नहीं है।'

Advertisment

वेणुगोपाल ने कहा, 'मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस निर्देश के बाद स्थिति और खराब हो गई है कि मिड डे मील के तहत काम कर रहे रसोइयों के पास अब आधार कार्ड होना अनिवार्य है।'

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ने जनता से मांगी माफी

मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की कि इस योजना के तहत काम कर रहे रसोइयां, सहायक और विद्यार्थी लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। लोकसभा सदस्य ने कहा कि इस योजना के तहत करीब 12 करोड़ विद्यार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा, 'आधार कार्ड अनिवार्य कर सरकार बच्चों को वंचित न करे।'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य में विभाग बंटवारे को लेकर टकराव

प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एमडीएमएस केंद्र द्वारा प्रायोजित है। इसका मकसद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन और उपस्थिति को बढ़ाना है।

इसे भी पढ़ें: जब योगी आदित्यनाथ ने संसद में ली राहुल-अखिलेश पर चुटकी

Advertisment

Source : IANS

Aadhaar card
Advertisment
Advertisment