.

AIMIM नेता अकबरूद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, कहा- 'नरेंद्र मोदी सुन ले ये मुल्क तेरे बाप का नहीं'

एआईएमआईएम के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Jul 2017, 12:09:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अखलाक अहमद, जुनैद खान लिंचिंग का जिक्र करते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), बजरंग दल और नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, 'ये विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) वालों, ये बजरंग दल वालों, ये नरेंद्र मोदी सुन ले ये मुल्क तेरे बाप का नहीं है। जितना ये तेरा मुल्क है, उतना ही मेरा मुल्क है।'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कहां हैं वो सेक्यूलर लोग, अखलाक को मारा गया, जाहिद को मारा गया, नुमान, जुनैद को मारा गया। उत्तराखंड में तेजाब फेंक दिया वो इसलिए क्योंकि वह मुसलमान है। झारखंड में जिंदा जला दिया गया, राजस्थान और हरियाणा में पीट पीटकर मार डाला गया। क्यों होता है हमारे साथ ये सलूक? क्या टोपी पहनना, दाढ़ी रखना मुसलमान होना गुनाह है।'

ओवैसी ने धर्म जाति के नाम पर वोटिंग की अपील करते हुए कहा, 'हमें किसी के रहम की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास संसद की सीटों को जीत सकता है।'

और पढ़ें: ओवैसी ने कहा, गोरक्षकों के खिलाफ पीएम मोदी का बयान पाखंड, संघ परिवार से मिल रहा है शह

एआईएमआईएम विधायक ओवैसी पहले भी पीएम पर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और कांग्रेस का जनाजा निकालने के लिए उन्हें उनके बड़े भाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।